रोशन सिंह@उतई।पुलिस थाना उतई की त्वरित कार्रवाई,नगर के मंडई मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर हुड़दंग,शासकीय कार्य में बाधा डालने,पुलिस बल पर अभद्रता करने के आरोप में नगर के दो युवकों को मंडई मेला में हथकड़ी लगाकर परेड करवाया उसके बाद आरोपियों को सीधा जेल भेज दिया गया।
आरोपियों पर धारा 121/1 132/221,354/3/5 के तहत मामला दर्ज किया गया है।आरोपी आदर्श नगर उतई निवासी छन्नू गिरी गोस्वामी, घासी दास नगर वार्ड 6 निवासी अमन देशलहरे है।