मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने कहा कि कॉलेज का सर्वांगीण विकास से ही शिक्षा होगा उन्नत,,,,बेटियों के आगे बढ़ने पर किया प्रोत्साहित,
जितेंद्र वर्मा ने कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य सुनिश्चित कर आगे बढ़े जिससे हमारा देश विश्व गुरु बने ,युवाओं पर ही टीका है देश के भविष्य,
सभी वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी का स्मरण,,,
प्राचार्य नंदा गुरुवारा ने पढ़ा स्वागत भाषण मांग प्रतिवेदन
पाटन,,शासकीय चंदूलाल चंद्राकर महाविद्यालय में प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु वार्षिक उत्सव उमंग का आयोजन 11जनवरी को किया गया जिसके मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल रहे अध्यक्षता प्राचार्य नंदा गुरुवारा ने किया विशेष अतिथि में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक,महाविद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष योगेश निक्की भाले,जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर,पाटन मंडल भाजपा अध्यक्ष रानी बंछोर एवं सेवा निवृत शिक्षक आर. आर. चकधर,समाज सेवी शैलेश मिश्रा की उपस्थिती में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दिया इसके अलावा मेधावी एवं प्रवीण्य सूची में विश्वविद्यालय स्तर पर खेल में स्थान बनाने वाले छात्र छात्राओं का प्रमाण पत्र ,प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया
स्वागत भाषण प्राचार्य नंदा गुरुवारा ने किया श्रीमती गुरुवारा ने महाविद्यालय कैंपस में सी सी टीव्ही कैमरा लगाने की मांग रखी जनभागदारी अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने मांग प्रतिवेदन पढ़ते हुए महाविद्यालय प्रांगण में डोम शेड निर्माण करवाने की मांग रखी
मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने अपने संबोधन में वार्षिक उत्सव का इंतजार कॉलेज के छात्र छात्राओं को रहता है पहले लड़कियां किसी कार्यक्रम में भाग नहीं लेती थीं पर लड़कियां अब लड़कों से बहुत आगे है यह मोदी जी का प्रयास है जिन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना लागू किया प्रधानमंत्री ने राजनीति में 33 प्रतिशत कर दिया है जिससे माताएं बहने भी राजनीति में आकर देश प्रदेश का नेतृत्व करेंगी बेटियां अपने कौशल एवं आत्म विश्वाश से लगातार हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है अब ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री जी से बेटा बचाओ बेटा पढ़ाओ योजना लागू करने निवेदन करना पड़ेगा श्री बघेल ने कार्यक्रम स्थल में डोम निर्माण करवाने की घोषणा किया अन्य मांगो को सुव्यस्थित ढंग से पूरा किया जाएगा श्री बघेल ने कहा कि हम सभी जन प्रतिनिधि का सम्मान करते है पिछले पांच वर्षों में प्रोटोकॉल तोड़ने का काम तात्कालिक कांग्रेस के नेतृत्व ने किया था आज वे अब प्रोटोकॉल बता रहे है श्री बघेल ने कहा महाविद्यालय को राजनीति का केंद्र नहीं बनने देना चाहिए
जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर ने कहा कि देश ने बहुत कुछ दिया है तो विद्यार्थियों को भी ऐसे पढ़ाई करना चाहिए कि देश केलिए मै क्या कर सकता हु उसी लक्ष्य को लेकर पढ़ाई करना चाहिए
भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है भविष्य में भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना है जो आज के युवाओं के कंधों पर है शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति लागू कर दिया है
पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि महाविद्यालय में पहुंचते तक क्या किया आगे हमें क्या करना है यह चिंतन का विषय है हम सब को किस स्थान पर अपने आप को कहां पहुंचना है इसका ध्यान रखते हुए देश एवं प्रदेश का नाम ऊंचा करना है श्री वर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि अभी आप चौराहे में खड़े है कॉलेज वह जगह होती है जो आगे चलकर भविष्य को उज्ज्वल बनाता है श्री वर्मा ने कहा कि मैं इस महाविद्यालय का छात्र रहा हु इसलिए मेरा दायित्व है कि महाविद्यालय के मांगो को क्रमशः पूरा करने का प्रयास करूंगा
मंच संचालन शैलेश मिश्रा,गौरव शर्मा चंद्रशेखर देवांगन एवं साधना रहटगांवकर ने किया
इस अवसर पर प्रोफेसर साधना रहटगांवकर,पुष्पा मिंज,जागृत कुमार, प्रमोद मिश्रा शैलेश मिश्रा, बी. एम साहु,, उगेंद्र कुर्रे, आर. के. वर्मा, डी .के .भारद्वाज,रागनी साहु, गौरव शर्मा, प्रवीण जैन,आराधना दुबे,ज्योति कुर्रे चंद्रशेखर देवांगन,भारत वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष लोकमणि चंद्राकर,केवल देवांगन, पाटन मंडल महामंत्री अखिलेश मिश्रा, सागर सोनी,आदित्य सवर्णी,प्रकाश चंद्राकर,मिलन देवांगन, बाबा वर्मा,हरिशंकर साहु, लक्ष्मण निर्मलकर,भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहु,पाटन मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर, राजेश चंद्राकर,भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी,निशा सोनी,चंद्रिका साहु,राजा शर्मा, मंडल अध्यक्ष ज्योति प्रकाश साहू,केशव बंछोर,संतराम कुंभकार,दामोदर चक्रधारी के अलावा अन्य उपस्थित थे