रायपुर,,, बस्तर के कुटरु बेंदरे मार्ग में 6 जनवरी 2025 को हुई ब्लास्ट में वीर गति को प्राप्त वीर शहीदों को पंडित रविशंकर शुक्ल वि वि के सेवा निवृत कर्मचारीयों ने अपने ,, छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स कल्याण समिति,, के बेनर तले श्रधा सुमन अर्पित करते हुए विनम्र श्रधांजली देते हुए शहीदों के परिवारों को इस वृहद दुःख को सहन करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करने की कामना करते हैं l
इसके साथ ही वि वि के भूगर्भ शास्त्र की नियमित कर्मचारी श्रीमती छाया सोनकर भृत्य के 8 जनवरी 2025 की रात लगभग 9 बजे आकस्मिक निधन पर भी पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के सेवानिवृत कर्मचारीयों ने 9 जनवरी को स्वामी विवेकानंद गार्डन में विनम्र श्रधांजली देते परिवार को इस वृहद दुःख को सहन करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करने की कामना की
lइस श्रधांजली सभा में प्रदीप कुमार मिश्र, तीर्थराम यादव, शिरिष त्रिवेदी, राकेश शुक्ला, श्रवण सिंह ठाकुर,हरीश पांडे, राजेंद्र अवसर, विष्णु दास मानिकपूरी, बी के जेठवा, के के वर्मा, अलख राम साहू,सोनसाय ठाकुर,नारायण तिवारी, खिलावन राम यादव आदि उपस्थित थे