खबर हेमंत तिवारी
राजिम:पाण्डुका अंचल के ग्राम ग्राम गाड़ाघाट में भक्ति संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव तथा साथ ही साथ रंग मंच का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमे आखरी दिन अतिथि के रूप में प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल शामिल होकर रंग मंच का फीता काटकर लोकार्पण किया। ग्रामीणों नें अतिथि का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। अमितेश शुक्ल ने अपने कार्यकाल में रंग मंच निर्माण के लिए 3 लाख दिये थे।
अमितेश शुक्ल जी ने कहा कि अत्यधिक खुशी की बात है कि यहाँ आप लोगो के बीच मुझे आने का मौका मिला। जब मै बचपन में पिता जी के साथ जतमई घटारानी जाता था तब से गाड़ाघाट से यादें जुडी हुए है।आप लोगों के आशीर्वाद से जब मुझे मौका मिला तब मंत्री बनने के बाद जतमई के रोड को बनवाया। रोड बनाने में भी बहुत दिक्कतों को का सामना करना पड़ा। जतमई में बिजली ले जाने के लिए बिजली विभाग नें रोड से बिजली लाने में बहुत खर्चा आएगा बोलकर साफ साफ मना कर दिया था, उसके बाद भी मैंने जंगल के अंदर से बिजली ले जाने का आदेश दिया तब जतमई तक बिजली की सुविधा मिला। आज यह देख के बहुत ख़ुशी होता है की मेरे छोटे से प्रयास से जतमई घटारानी दर्शन करने पुरे देश से श्रद्धालु आते है।
आपने मुझे इस कार्यक्रम में बुलाया इसके लिए मैं आप सभी ग्रामीणों को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं आप लोग ऐसे ही अपना स्नेह,प्यार और आशीर्वाद बनाये रखे।