रायपुर।समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा बढ़चढ़कर भाग लेने वाली श्रीमती नीलिमा भगत को देवी अहिल्याबाई होल्कर समाजसेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान महिला इकाई रायपुर संभाग के द्वारा स्व कस्तूरी बाई बाजारी की पुण्य स्मृति में शुक्रवार को रायपुर में हुए एक कार्यक्रम में दिया गया।
श्रीमती भगत को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंटकर ये सम्मान दिया गया।
श्रीमती नीलिमा भगत वर्तमान में उरांव (सरना) आदिवासी समाज भिलाई की अध्यक्ष हैं। इस अवसर पर उन्होंने संस्था का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अगर सोच सार्थक हो तो हर क्षेत्र में आप बेहतर कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि समाज सेवा के लिए कोई सोच नही होती ,बस करते जाना चाहिए।हर इंसान अगर ऐसा सोच ले तो समाज से भेदभाव खत्म होकर मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा के रूप में हो जाएगी ।इस अवसर पर संस्था के शकुंतला तरार शोभा देवी शर्मा वीना अग्रवाल सुमन शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।