बासीन में मनाया गया गुरु घासीदास जयंती एवं मंडाई मिलन समारोह

  • दुर्ग जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू एवं अन्य पदाधिकारी हुए शामिल

जामगांव आर। संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जयंती एवं मंडाई मिलन समारोह ग्राम बासीन(खोला)में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,बिमला बालाराम कोसरे सभापति जप,अमित अग्रवाल सहसचिव ब्लॉक कांग्रेस,सोहन जोशी जोन प्रभारी ने संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास,गुरुगद्दी,जैतखाम की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख,समृद्धि,शांति,खुशहाली की मंगलकामना किए।
इस अवसर पर विष्णु डहरे,नरेंद्र नवरंगे पूर्व सरपंच,रेवती साहू सरपंच,शीतल कोठारी,शिवकुमार जांगड़े,संजय देशलहरे,नागेश्वर बारले,धर्मेंद्र बंजारे,नाथू बारले,जयचंद नवरंगे,गंगाराम भारती,मनहर पांडे,ढ़ेलूराम साहू,गोकुल बारले,ओम कोठारी,लोमेश चंद्राकर,दुर्गेश साहू,रवि मार्कण्डेय,गज्जू साहू,ठाकुर मार्कण्डेय सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *