रायपुर,,भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU), नई दिल्ली के तत्वावधान में 38वां साउथ ईस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालयीय युवा उत्सव दिनांक 19.12.2024 से 23.12.2024 तक क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। *
इस आयोजन में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर की 49 सदस्यीय टीम ने डॉ. लक्ष्मीकांत , श्री गणेश राम बेनर्जी और सुश्री रोली जांगड़े के नेतृत्व में सक्रिय भागीदारी की*
।टीम ने भारतीय संस्कृति से जुड़ी 15 विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित उत्सव में विश्वविद्यालय ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं,
जिनका विवरण निम्नानुसार है:
*1. परिचर्चा:सोमेश्वर प्रसाद गंजीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और अब वह राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेंगे। यह प्रतिष्ठित आयोजन भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) द्वारा आयोजित किया जाएगा*, जिसकी मेजबानी एमिटी यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश, नोएडा द्वारा 3 मार्च से 7 मार्च 2025 तक की जाएगी।
*2. क्लासिकल डांस:आनंदित तिवारी
– चौथा स्थान* *3. फोक डांस:सरिता बंजारे और उनकी टीम – पांचवां स्थान* *4. वाद-विवाद प्रतियोगिता:सोमेश्वर प्रसाद गंजीर और वेप्रल सौम्य – पांचवां स्थान* *5. वन-एक्ट प्ले:भूमिका और उनकी टीम – पांचवां स्थान* *6. कार्टूनिंग:कृति – चौथा स्थान*
*इसके अतिरिक्त, रवि शंकर विश्वविद्यालय ने साहित्यिक विधाओं में अपनी शानदार प्रदर्शन से ओवरऑल लिटरेरी इवेंट्स श्रेणी में द्वितीय रनर-अप का खिताब भी हासिल किया*। *इस युवा उत्सव में कुल 27 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया।
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने इस आयोजन में पहली बार विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज करते हुए शीर्ष पांच में स्थान बनाकर अपनी धांशू उपस्थिति दर्ज कराते हुए वि वि का नाम रोशन किया,,
।*सोमेश्वर प्रसाद गंजीर की परिचर्चा में प्रथम स्थान प्राप्ति न केवल उनकी व्यक्तिगत योग्यता का प्रमाण है, बल्कि विश्वविद्यालय के लिए भी गर्व का विषय है। राष्ट्रीय युवा उत्सव में सोमेश्वर की भागीदारी पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के नाम को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेगी*।