गुरु पर्व के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष वर्ष भी ग्कापसी(झीठ)पाटन में एक दिवसीय पंथी प्रतियोगिता का आयोजन जय सतनाम युवा मंच एवम सतनामी समाज कापसी द्वारा 26 दिसंबर को आयोजित किया गया है जिसके लिए पंथी पार्टियों को आमंत्रित किया गया है।प्रतियोगिता पुरुष एवम महिला वर्ग में अलग अलग पुरस्कार रखा गया है जिसमें पुरुष वर्ग प्रथम पुरस्कार 12 हजार रुपए एवम महिला वर्ग में 5 हजार रुपए रखा गया है।इसके अलावा द्वितीय 8 हजार ,तृतीय 6 हजार, चतुर्थ 4 हजार रखा गया है महिला द्वितीय हेतु 3 हजार,तृतीय 2 हजार एवम झांकी के लिए विशेष पुरस्कार 1 हजार रुपए रखा गया है।प्रथम दिवस दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के मुख्यातिथि दुर्ग लोकसभा सांसद माननीय विजय बघेल जी होंगे,अध्यक्षता जितेंद्र वर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्ग एवम विशिष्ट अतिथि प्रणब शर्मा समाज सेवी होंगे।।द्वितीय दिवस 27 दिसंबर को सतनाम संदेश शोभायात्रा ,अखाड़ा प्रदर्शन जयंती कार्यक्रम गुरुगद्दी पूजन पालो चढाव का कार्यक्रम संध्या 4 बजे से होगा।।रात्रि कालीन 10 बजे कार्यक्रम लोक संध्या डीमान सेन का कार्यक्रम होगा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय भूपेश बघेल जी पूर्व मुख्यमंत्री विधायक पाटन होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता संतराम कुर्रे अध्यक्ष तहसील सतनामी समाज पाटन करेंगे।।उपरोक्त जानकारी जय सतनाम युवा मंच कापसी के अध्यक्ष प्रेम सोनवानी ने देते हुए अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।