- घटना रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम डिड़गा का
पाटन। रानीतराई थाना अंतर्गत डिड़गा बांधा तालाब में पनडुब्बी मोटर लगाया गया था। पानी के अंदर डाले गए मोटर पंप में करंट से तालाब में नहाने गए 10 वर्षीय मासूम बालक छबिलाल ठाकुर पिता सुशील ठाकुर की मौत हो गई। घटना की सूचना रानीतराई थाना को दी जा चुकी है।