नवीन महाविद्यालय रिसाली में वार्षिक खेल कूद

संस्था प्रमुख डॉ.अनुपमा अस्थाना ने विद्यार्थियों को खेलो में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया और जीवन में खेल के महत्त्व पर प्रकाश डाला

रिसाली,“` शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली दुर्ग में संस्था प्रमुख डॉ. अनुपमा अस्थाना के मार्गदर्शन में वार्षिक खेलकूद 2024- 25 का आयोजन दिनांक 19 दिसंबर 2024 को किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद विधि यादव तथा विशिष्ट अतिथि पूनमचंद सपहा उपस्थित थे ।वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीपप्रज्वलन करके किया गया। इस अवसर पर पार्षद विधि यादव ने जीवन में खेलों के महत्व एवं खेल द्वारा व्यक्ति के सर्वांगीण विकास होने की बात कही

।संस्था प्रमुख डॉ.अनुपमा अस्थाना ने विद्यार्थियों को खेलो में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया और जीवन में खेल के महत्त्व पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि खेल भावना ,अनुशासन के प्रति प्रतिबद्धता विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधि यादव के द्वारा गोला फेंक कर किया गया । 100 मीटर दौड़ (पुरुष) में प्रथम- गजानंद यादव, द्वितीय-कलीपुष्पराज,तृतीय – योगेश्वर । 100 मीटर दौड़ (महिला )में प्रथम -हिमानी ,द्वितीय – नेहा ,तृतीय- श्वेता ।200 मीटर दौड़ (पुरुष )में प्रथम – गजानंद द्वितीय -कलीपुष्पराज,तृतीय – सनत। 200 मीटर दौड़( महिला) में प्रथम -हिमानी ,द्वितीय – नेहा, तृतीय – श्वेता ।गोला फेंक (पुरुष) में प्रथम गजानंद द्वितीय – अब्दुल ,तृतीय- कलिपुष्प राज।गोला फेंक (महिला)में प्रथम आकांक्षा द्वितीय यामिनी तृतीय नेहा ।भाला फेंक (पुरुष) में प्रथम योगेश्वर द्वितीय सुनील तृतीय कली पुष्पराज। भाला फेंक (महिला)में प्रथम आकांक्षा द्वितीय दीपा साहू तृतीय हिमानी।स्लो-साइकिल (पुरुष)में प्रथम सुनील द्वितीय अजित तृतीय गौरव।स्लो साइकिल महिला में प्रथम श्वेता द्वितीय आकांक्षा तृतीय नेहा।तवा फेंक (पुरुष)में प्रथम कली पुष्पराज द्वितीय गजानंद तृतीय सुनील। तवा फेंक (महिला) में प्रथम दीपा साहू द्वितीय आकांक्षा तृतीय गुरप्रीत।कैरम (पुरुष)में प्रथम गौरव, सूयश द्वितीय विकास, राकेश। कैरम (महिला) में प्रथम गुरप्रीत ,संतोषी द्वितीय स्नेहा ,आकांक्षा। शतरंज (पुरुष) में प्रथम गौरव द्वितीय कली पुष्पराज। महाविद्यालय के छात्र -छात्राएँ विभिन्न खेलों में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। वार्षिक खेलकूद के सफल आयोजन में संयोजक सहा.प्रा.सतीश कुमार गोटा,क्रीड़ा सहायक दीपक कुमार, डॉ. नागररत्ना गनवीर, डॉ. निवेदिता मुखर्जी, सहा.प्रा. नूतन देवांगन, सहा.प्रा.शंभु प्रसाद निर्मलकर डॉ.ममता,डॉ.पूजा पांडे,सहा.प्रा वेदप्रकाश ,सहा.प्रा. विनीता साहू ,डॉ.जयश्री ,रोशन सिंह,संतोष गौर,व्यास नारायण देवांगन, सूखनंदन साहू,रंजना कश्यप,गुलशन देवांगन ,दीपमालिनी श्रीवास्तव एवं समस्त छात्र छात्राएँ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *