शहीद वीरनारायण सिंह छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के प्रतीक…अशोक साहू

  • आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज खोला ने मनाया बलिदान दिवस!

जामगांव आर।आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज एवं समस्त ग्रामवासी खोला के तत्वाधान में शहीद वीरनारायण सिंह बलिदान दिवस एवं भव्य मंडई मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग थे।अध्यक्षता संतलाल कोड़प्पा अध्यक्ष तहसील ध्रुव गोड़ आदिवासी समाज ने की।विशेष अतिथि धनाजी राम ध्रुव,रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस,रामसुमेर कतलम,उमाशंकर नेताम,बिमला बालाराम कोसरे सभापति जप,रेवती साहू सरपंच,खुमान सिंह जांगड़े उपसरपंच,राजकुमार ठाकुर सरपंच ने शहीद वीरनारायण सिंह को नमन करते हुए सामाजिक संदेश दिए।

दोपहर 12 बजे कलश यात्रा,गौरी गौरा शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से बाजे गाजे से ग्राम भ्रमण किए।तत्पश्चात ग्रामीणों एवं अतिथियों के द्वारा भगवान बूढ़ादेव की पूजा अर्चना कर शहीद वीरनारायण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जयकारों की घोष से पूरा गांव उमड़ पड़े।रात्रिकालीन महतारी के आंसू नाच पार्टी संसारगढ़(मानपुर)की भव्य प्रस्तुति दी गई।

जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने शहीद वीरनारायण सिंह का बलिदान छत्तीसगढ़ स्वाभिमान का प्रतीक है।उन्होंने ब्रिटिशों से लड़ाई हमारे स्मिता,स्वाभिमान के लिए लड़ी।हमारे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमेशा आदिवासियों के हित में अनेक योजनाओं के साथ न्याय दिलाने का कार्य किया।खोला में विभिन्न विकास कार्यों के साथ आदिवासी भवन,शहीद वीरनारायण सिंह मूर्ति में सौंदर्यीकरण के लिए राशि स्वीकृत की थी,जो आज बनकर तैयार है।
जिला महामंत्री रूपेंद्र शुक्ला ने आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज मेहनत,लगन,ईमानदारी से काम करने वाला समाज है।
तहसील अध्यक्ष संतलाल कोड़प्पा ने पूरे पाटन ब्लॉक में खोला की शहीद वीरनारायण सिंह मूर्ति को अव्वल बतलाते हुए सामाजिक बंधुओं को 22 दिसंबर को तहसील स्तर,12 जनवरी को जिला स्तर में बलिदान दिवस में शामिल होने का न्योता दिया।
इस अवसर पर रवि ठाकुर,राजेंद्र कोर्राम,मिथलेश कतलम,टिकेश ओटी,शीतल कोठारी,बालाराम कोसरे,ख़ोमू ठाकुर,जगदीश ठाकुर,डा छबिराम बारले,गोकुल बारले,नाथूराम बारले,दीनू ओटी,सोनसाय साहू,मोतीलाल ठाकुर,नंदू ओटी,चंद्रिका चंद्राकर,देवश्री कोर्राम,नीरा ओटी,लतेल ओटी,डोमेंद्र नेताम,हरीश ठाकुर,रमेश ओटी,लक्ष्मी नेताम,परदेसनिन कतलम,सुनीता कोठारी,दीनदयाल ओटी,टिकेश ओटी,पप्पू ठाकुर,युगलकिशोर डहरे,धनश्याम ठाकुर सहित आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज के बंधु,माताएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *