नगरीय निकाय में आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न,इस बार कुछ वार्डो की तस्वीर बदल सकती है,,

पाटन,, बहु प्रतिक्षित नगरीय निकाय अंतर्गत नगर पंचायत पाटन के 15 वार्ड का आरक्षण सम्पन्न हो गया है कुछ वार्डो में महिला आरक्षण से वर्तमान पार्षद को दावा छोड़ना पड़ेगा अथवा पत्नी को मौका देना होगा

वार्ड क्रमांक एक सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है पिछले बार कांग्रेस के कैलाश देवांगन ने भाजपा के श्रीमती उपासना चंद्राकर को पराजित किया था

वार्ड क्रमांक 2 में कड़े मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी मोहन देवांगन को जनता ने पार्षद बनाया था मोहन देवांगन ने भाजपा से टिकिट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा था जिन्होंने कांग्रेस के कमलेश देवांगन को पराजित किया था , अब सामान्य वर्ग के लिए सुरक्षित है

वार्ड क्रमांक 3 में भाजपा के प्रत्याशी योगेश निक्की भाले ने कांग्रेस के कमलेश मिश्रा को पराजित किया था चुनाव जीतने के पश्चात योगेश निक्की भाले को भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष बनाया है इस बार के चुनाव के लिए योगेश निक्की भाले नगर पंचायत अध्यक्ष के दौड़ में है श्री भाले का कहना है कि आरक्षण अनुकूल हुआ एवम पार्टी विश्वास करती है तो जनता के समक्ष भाग्य आजमाऊंगा इस वर्ष यह वार्ड सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है

वार्ड क्रमांक 4 में भाजपा के श्रीमती चंद्रकला यादव ने कांग्रेस के श्रीमती सुरेखा वर्मा को पराजित किया था पर बाद में चंद्रकला यादव ने कांग्रेस प्रवेश कर लिया था इस बार ओ बी सी महिला के लिए सुरक्षित किया गया है

वार्ड क्रमांक 5 में कांग्रेस के भूपेंद्र कश्यप ने भाजपा के नागेन्द्र कश्यप को पराजित किया था ,भूपेंद्र कश्यप वर्तमान में नगर पंचायत अध्यक्ष है इस बार यह वार्ड ओ बी सी के लिए आरक्षित हुआ है

वार्ड क्रमांक 6 में कांग्रेस के श्रीमती लक्ष्मी केसरिया ने भाजपा के श्रीमती रेखा मरकाम को शिकस्त दी थी इस बार सामान्य महिला के लिए आरक्षित हुआ है

वार्ड क्रमांक 7 में कांग्रेस के अशोक ठाकुर ने भाजपा की श्रीमती पूर्णिमा को हराया था यह वार्ड अनुसूचित जन जाति वर्ग ( एस टी )के लिए आरक्षित है

वार्ड क्रमांक 8 में कांग्रेस के श्रीमती अर्पिता आभाष दुबे ने भाजपा के श्रीमती विनीता देवांगन को पराजित किया था श्रीमती अर्पिता आभाष दुबे वार्ड 6 के निवासी है पर कांग्रेस पार्टी ने अन्य वार्ड 8 में टिकिट दिया था यहां से श्रीमती अर्पिता को सफलता मिली थी

वार्ड क्रमांक 9 में कांग्रेस के डोमन भारती ने भाजपा के रामकृष्ण बघेल को पराजित किया था यह वार्ड अनुसूचित जाति ( एससी )के लिए आरक्षित है

वार्ड क्रमांक 10 में मनीष देवांगन कांग्रेस के प्रत्याशी थे जिन्होंने भाजपा के दामोदर चक्रधारी को पराजित किया था, यह वार्ड इस बार सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है

वार्ड क्रमांक 11 में श्रीमती हेमलता देवांगन को कांग्रेस ने टिकिट दिया था जिन्होंने भाजपा के श्रीमती ममता शर्मा को पराजित किया था इस बार यह वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है

वार्ड क्रमांक 12 में कांग्रेस के बलदाऊ भाले ने भाजपा मेहतरु पटेल को पराजित किया था विजयी होने के पश्चात बलदाऊ भाले नगर पंचायत उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए है यह वार्ड सामान्य महिला के लिए आरक्षित है

वार्ड 13 में ग्राम खोरपा में कांग्रेस के लिळेश वर्मा विजय प्राप्त किया भाजपा के केशव बंछोर पराजित हुए थे इस बार यह वार्ड सामान्य महिला के लिए आरक्षित हुआ है

वार्ड 14 खोरपा भाठा पारा में कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद लीलाधर वर्मा ने भाजपा के राधिका कोसे को पराजित किया था इस बार यह वार्ड ओ बी सी पुरुष के लिए आरक्षित हुआ है ,लीलाधर वर्मा वरिष्ठ होने के कारण वे कांग्रेस की तरफ से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए टिकिट के दौड़ में है श्री वर्मा का कहना है कि पार्टी ने मुझ पर विश्वाश जताया तो किस्मत आजमाऊंगा

वार्ड 15 अटारी ग्राम में श्रीमती शीतल वर्मा ने भाजपा के श्रीमती रेणुका बिजौरा को परास्त किया था पर इस बार पिछड़ा वर्ग बहुल वार्ड को असुचित जन जाति के लिए आरक्षित किया गया है इस वार्ड में पिछड़ा वर्ग से चुनाव के लिए तैयारी कर रहे लोगों को जोरका झटका लगा है

पिछले पंच वर्षीय चुनाव में भाजपा कांग्रेस के मध्य सीधा मुकाबला था जिसमें कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ नगर पंचायत में सरकार बनाई पर इस बार छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना,आम आदमी पार्टी के द्वारा नगर पंचायत में चुनाव लड़ने की संभावना प्रबल हो गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *