भिलाई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्मजागरण समन्वय गतिविधि अंतर्गत सतनाम परियोजना, दुर्ग के तत्वावधान में दुर्ग जिले के अंतर्गत रखरखाव के अभाव में जीर्ण-शीर्ण स्थिति वाले सेतखाम का किया जा रहा रंगरोगन के साथ जिर्णोद्धार के कार्य। संतशिरोमणि बाबा गुरूबाबाघासीदास जी के 268वीं जयंती 18 दिसंबर के अवसर पर सभी सेतखाम में सत्य अहिंसा व मानवता के प्रतीक स्वेत ध्वज का होगा ध्वजारोहण।
सेवा कार्य में जिला सतनाम परियोजना प्रमुख संजय गायकवाड़, जिला सह प्रमुख सतनाम परियोजना योगेंद्र देशलहरा, समाज सेवी राम बंजारे, प्रांत सह प्रमुख सतनाम परियोजना किशोर कुमार भारद्वाज, धर्म जागरण समन्वय दुर्ग विभाग संयोजक महेश कुमार नायडू की टीम सतनाम का संदेश देने के साथ निरंतर कर रहे सेतखामों के जिर्णोद्धार के कार्य।