पाटन। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 18 दिसंबर संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जयंती के पावन अवसर में पाटन विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में शामिल होंगे। बाबा जैत खाम एवं गुरु गद्दी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख,समृद्धि,शांति,खुशहाली की मंगलकामना करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। ग्राम सिपकोना,निपानी,नवागांव(ब),धमना,खोला,खम्हरिया, छाटा,कुम्हारी में शामिल होंगे।