रायपुर। अंशकालिक स्कूल सफाई कर्मचारी संघ का रविवार को निर्वाचन संपन्न हुआ सैकड़ो पदाधिकारी की उपस्थिति में पुनः संतोष खांडेकर प्रांतीय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष धनीराम टांडिया कांकेर एवं रामदयाल निर्मलकर बिलासपुर चुने गए। इसके अतिरिक्त महिला प्रकोष्ठ अनसूया सोनवानी प्रदीप वर्मा मीडिया प्रभारी, सह मीडिया प्रभारी प्रेम प्रकाश वर्मा को चुना गया। कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने बताया है कि विगत दोनों सरकारों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित न होने व अंशकालिक से पूर्णकालिक न होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आगामी आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए आज निर्वाचन संपन्न हुआ। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर भीम पटेल, प्रदेश पलंग, श्याम रतन सागर, खुनेश्वर गीत लहरे, आनंद गुप्ता, देवेंद्र यादव, देवेंद्र कुशवाहा,धर्मेंद्र पत्र चेतराम धुर्वे सहित बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों ने भाग लिया आंदोलन के दौरान किए गए धोखेबाजी वह प्रतिनिधिमंडल पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने की निंदा करते हुए नगरी निकाय एवं पंचायत चुनाव के पूर्व फिर एक बार आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए संतोष खांडेकर को अधिकृत किया गया। श्री झा ने कहा है कि पिछले आंदोलनो का अनुभव है, की बाटोगे तो काटोगे की नीति सरकार अपना रही है।इसलिए अब स्कूल सफाई कर्मचारी एक रहेंगे, नेक रहेंगे की नीति पर चलेंगे