- मुख्यअतिथि के रूप महामंत्री रवि सिंगौर हुए शामिल
पाटन। ग्रामीण स्तरीय टूर्नामेंट के फाइनल में खुड़मुड़ा vs बड़गांव का रोमांचक मैच हुआ जिसमें खुड़मुड़ा के टीम प्रथम स्थान पर बड़गांव टीम द्वितीय स्थान पर और हाथखोज की टीम तृतीय पर विजयी रहा।
महामंत्री रवि सिंगौर ने मंच को संबोधित करते हुए विजेता टीम को बधाई दिए साथ ही उपविजेता टीमों को बताया की हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू है जो निरंतर चलते रहता है हार मे भी बहुत कुछ सिखाने को मिलता जो जीत के लिए एक नया जूनून लेके आता है सभी खिलाड़ियों का उज्जवल भविष्य के कामना करते हुए आयोजक परिवार व समस्त ग्रामवासी मोतीपुर का धन्यवाद आभार किया।
इस अवसर पर महामंत्री राजू साहू, पूर्व सरपंच मुकेश सिँगौर, दूजराम पटेल, भूपेश साहू, तुलेश सिंगौर, श्यामू सिंगौर, गंगू सिंगौर, बिरजू सिंगौर, घनश्याम कौशिक, विक्रम सिंगौर, जयकरण सिंगौर, परसोत्तम सिंगौर सहित अन्य ग्रामवासी जन मौजूद रहे