सेलूद के 24 कुंडीय महायज्ञ प्रथम दिवस के वक्ता श्रीमति आदर्श वर्मा एवं डॉ अरुण मढरिया होंगे

सेलूद/ ग्राम सेलूद में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, विराट महिला सम्मेलन और श्रीमद प्रज्ञा महापुराण कथा दिनांक 02 जनवरी 2025 से 5 जनवरी 2025 तक के आयोजन के प्रथम दिवस दिनांक 02 जनवरी को श्रीमति आदर्श वर्मा छत्तीसगढ़ दक्षिण जोन प्रभारी एवं डॉ अरुण मढ़रिया डायरेक्टर गायत्री हॉस्पिटल शामिल होंगे l उक्त वक्तागण ने महायज्ञ में आने की स्वीकृति प्रदान किया है l ग्राम सेलूद में सनातन पर्व के अवसर पर भव्य महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है l जिसकी व्यापक तैयारी चल रही है l सुबह सुबह प्रभातफेरी के माध्यम से ग्राम भ्रमण किया जा रहा है l जिसमे ग्रामीण जन उत्साह के साथ शामिल हो रहे है l सेलूद ग्राम में पहली बार 24 कुण्डीय महायज्ञ होने जा रहा है l जिसमे शामिल होने के लिए धर्म से जुड़े वक्तागण, क्षेत्र की जनता के साथ साथ राजनेताओ का भी आगमन होने जा रहा है l उक्त अतिथीयों को आमंत्रित करने के लिए समन्वयक अशोक सिंग, कौशल कुमार आडिल कोशाध्यक्ष, सह संयोजक संजय यदु, अजय सिंग ठाकुर, खेमलाल साहू उपस्थित रहे l उक्त जानकारी अतिथि संयोजन प्रभारी ठाकुर अजय सिंग ने प्रदान किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *