ग्राम के 36 लोगों का जन्मभूमि कर्मचारी संगठन ने सम्मान किया
कोरोना माहमारी काल में भी जरुरतमंदो को सुखा राशन बांटने का पुण्य काम किया है
सेलूद। जन्मभूमि कर्मचारी सेवा समिति सेलूद के तत्वाधान में जन्मभूमि कार्यालय प्रागंण में स्थानीय जनप्रतिनिधि नव नियुक्त कर्मचारी व सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह का शुभारम्भ माँ सरस्वती के तैल चित्र की पुजा अर्चना के साथ हुआ ।इस सम्मान समारोह में 36 लोगों का सम्मान किया गया जो अपने अपने क्षेत्र के लिए विशेष उपलब्धि हासिल कर ग्राम के विकास में अपना योगदान दिया हि इस कार्यक्रम के अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक नंदकुमार तिवारी ने कहा कि मनुष्य के जीवन में बहुत से समय रहते है । जिसमें हम धन और शोहरत कमाते है ।लेकिन जीवन के अंतिम पडाव में यह काम नहीं आता है ।तब हमें अपने जन्मभुमि की याद आती है ।मनुष्य माँ बाप की सेवा कर उसका कर्ज गुरु की सेवा कर उसका कर्ज भी उतार सकते है लेकिन माटी का कर्ज कैसे उतारे यह प्रश्न हमेशा बना रहता है ।लेकिन इस माटी कर्ज को सच्चे तरीके से उतारने का कार्य जन्मभूमि सेवा समिति सेलुद के साथियों द्वारा किया जा रहा है । गाँव के सभी सक्षम लोगों को इस समिति से जुड़ना चाहिए और अन्य गाँव के लोगों को इस समिति से प्रेरणा लेकर ऐसे समिति का निर्माण कर अपनी माटी की सेवा करनी चाहिए। कार्यक्रम को लक्ष्मी नारायण साहू खिलेश मारकंडे खेमिन साहू जवहर वर्मा सुरेन्द्र बंछोर जयश्री वर्मा सुधीर शर्मा ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन अनिल बनपेला आधार प्रदर्शन बलराम वर्मा व प्रतिवेदन वाचन अशोक यादव ने किया । इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नंदकुमार तिवारी अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण साहू विशेष अतिथि दौवाराम वर्मा अर्जुन सिंह बंछोर जीवराखन लाल वर्मा रामजी देवाँगन जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के पुर्व अध्यक्ष जवाहर वर्मा पुर्व जिला पंचायत सदस्य जयश्री वर्मा पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे सरपंच खेमिन साहु मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ग्राम सभा अध्यक्ष सुरेन्द्र बंछोर पंच सुरेखा सेन संतोष वर्मा दानेश्वर वर्मा बी एल वर्मा बलराम वर्मा दुलार ठाकुर अनिल बनपेला दिगम्बर बंछोर हिरेन्द्र साहू मिश्री लाल देवाँगन कीर्तन देवाँगन त्रिभुवन यदु टी पी शर्मा एन एस चोखा सीधीर शर्मा महेश बंछोर प्रेमनाथ साहू सखाराम बंजारे चैतराम बंजारे दयालु राम यादव देवन लाल ठाकुर शांतिलाल देवाँगन सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
जन्मभूमि कर्मचारी संगठन द्वारा अब तक किए गये कार्य
जन्मभूमि कर्मचारी सेवा समिति का गठन 5 नवंबर 2017 को किया गया ।इस समिति में ग्राम सेलूद में पल बढकर कर्मचारी के रुप में सेवा करने वाले कर्मचारियों के द्वारा समिति का गठन किया गया। इस समिति के उद्देश्य जनहित कार्यों में सहयोग करना ग्राम के विद्यालयों में विकास कार्यों में सहयोग करना। आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान विद्यार्थीयों के विद्या अध्ययन के लिए आर्थिक सहयोग करना। अति आवश्यकता अनुरुप ग्राम विकास के कार्यों में व इलाज के लिए सहयोग करना। इस के द्वारा निम्नलिखित कार्य किया गया जिनमें शासकीय प्राथमिक शाला सेलूद में माइक सेट बच्चों के पढाई लिखाई में सुविधा के लिए भेंट किया गया जिसकी लागत 12200 रुपये ।सेलूद शीतला पारा निवासी ओमकुमारी पिता शत्रुहन यादव (पुर्रु) को सर्पदंश इलाज के लिए 2000 रुपये दिया गया । देश सेवा में जाने वाले सैनिक को भर्ती के पुर्व 15 दिवसिय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें 50 युवाओं को लाभ मिला ।शासकीय प्राथमिक शाला मजार चौक सेलूद के 120 बच्चों को समिति के द्वारा जुता मोजा टाई बेल्ट का वितरण किया गया ।जिसकी लागत 15499 रुपये है ।गांधी चौक सेलुद निवासी रोहित ठाकुर पिता स्वर्गीय श्री मन्नू लाल ठाकुर को बिमारी में इलाज के 3000 रुपये की राशि दिया गया ।ग्राम सेलूद के सेवानिवृत्त बारह कर्मचारियों का नवंबर 2019 में सम्मान किया गया ।
भाठापारा सेलुद निवासी चुम्मन ( राजु) धनकर के इलाज के लिए 5000 रुपये दिया गया ।सुभाष चौक निवासी संतोष यादव को इलाज के लिए 3000 रुपये दिया गया ।कोरोना काल के समय जरुरतमंद ग्यारह परिवारों को सूखा राशन वितरण किया गया ।स्वास्थ्य केन्द्र सेलुद में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हास्पिटल में एक व्हील चेयर व एक स्टेचर व दवाई दिया गया । राशि 12300 रूपये ।पटेल चौक सेलूद निवासी साधु राम ठाकुर के दशगात्र कार्यक्रम के लिए 4000 रुपये सहयोग किया गया ।बावाकुटी निवासी श्रीमती उषा मनकुपिया को सूखा राशन 1000 रुपये का दिया गया ।बावाकुटी निवासी खिलावन मेश्राम के दशगात्र कार्यक्रम के लिए 2000 रुपये सहयोग राशि दिया गया ।शासकीय प्राथमिक शाला सेलुद में नवोदय परीक्षण पुर्व कोंचिग आयोजित किया गया जिसमें लगभग आसपास के 150 विद्यार्थीयो को लाभ मिला ।पटेल चौक सेलूद निवासी छत्त्तर पटेल पिता बिसंभर पटेल सर्पदंश से मृत्यु पर दशगात्र कार्यक्रम के लिए 4000 रुपये की सहयोग राशि दिया गया ।भाठापारा निवासी कामदेव यादव पिता उमेंद यादव को इलाज के लिए 4000 रुपये की सहयोग राशि दिया गया ।पटेल चौक सेलूद निवासी रेवाराम ठाकुर पिता कुमारु को दशगात्र कार्यक्रम में सहयोग के लिए 3100 की राशि दिया गया ।ग्राम सेलूद के गौठान में घुमन्तु जानवरो के खाने के लिए पैरा कुट्टी के लिए 5000 रुपये की राशि समिति द्वारा दिया गया ।