देवरीबंगला / सोमवार को दांडी लोहार विकासखंड के बड़ा भाटा ग्राम में दलहन तिलहन हेतु प्रोत्साहित करने 50 कृषकों की कृषक खेत पाठशाला आयोजित की गई। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर किया। प्रशिक्षण जिला खनिज संसाधन न्यास मद से किया जा रहा है। उपसंचालक कृषि जीएस ध्रुवे ने बताया कि जिले में फसल चक्र परिवर्तन के लिए दलहन तिलहन हेतु प्रोत्साहित करने के लिए किसानों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ग्राम बहेराभांटा में कुल 6 कृषक खेत पाठशाला लगाई जाएगी। जिसमें 50 कृषकों को फसल के अलग-अलग अवस्था में प्रशिक्षण देंगे। मुख्य अतिथि चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि हमको फसल चक्र परिवर्तन करना चाहिए। आधुनिक तकनीक से खेती बाड़ी करके आर्थिक स्थिति मजबूत करनी चाहिए। कृषक खेत पाठशाला में सरपंच कुंभकरन निर्मलकर, केशव शर्मा सहायक संचालक कृषि एस एन ताम्रकार, महेश कुमार मरगिया, जिले की कृषि वैज्ञानिक दीपशिखा मनु चंद्राकर, के एल कोठारी, जयप्रकाश माहला, कृषक डेमन ठाकुर, हेमंत सोनवानी, रमेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कृषक प्रशिक्षक उपस्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान बीजपचार करने की विधि तथा फील्ड में सीडड्रिल से बोनी की तकनीक का प्रदर्शन किया गया।
किसान प्रशिक्षण :- कृषि विभाग के दलहन तिलहन प्रोत्साहन प्रशिक्षण प्रारंभ बहेराभांटा के कृषक खेत पाठशाला मे 50 कृषक हुए प्रशिक्षित
