,
रायपुर,, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय कर्मचारी संघ के पूर्व सचिव एवं छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालायीन पेंशनर्श कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि हमारे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दूसरे जनदर्शन 4 जुलाई 2024 को हुई जनदर्शन में सेवानिवृत कर्मचारियों ने प्रत्यक्ष मिलकर अपना पक्ष रखते हुए आवेदन पत्र देते हुए प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयीन सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन मिले इसके लिए निवेदन किया था , उक्त आवेदन दिये आज पूरे पांच माह हो गए आज पर्यंत तक आदेश जारी नहीं हो पाया है l
प्रदीप कुमार मिश्र जी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के सभी विश्वविद्यालय के समस्त सेवानिवृत शिक्षक, अधिकारी, और कर्मचारीगण जो विश्वविद्यालय में सेवारत रहते हुए सातवें वेतनमान के वेतन का लाभ लेते हुए सेवा निवृत होते हैं तब उन्हें सेवानिवृति उपरांत छठवे वेतनमान के आधार पर पेंशन दिया जाता है जबकि सेवानिवृत कर्मचारी सातवें वेतनमान की सौ प्रतिशत पात्रता रखतें हैं। गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2015 तक किसी भी वर्ग का विश्वविद्यालयीन कर्मचारी सेवानिवृत होता है तो उसे सातवें वेतनमान के आधार पर पेशन देने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदेश जारी किया गया है , जबकि ये कर्मचारीगण अपने सेवाकाल में सातवें वेतनमान के आधार पर एक भी दिन का वेतन नहीं लिए हैं। जबकि 1जनवरी 2016 से छत्तीसगढ़ शासन ने अपने प्रदेश के समस्त शासकीय कर्मचारीयों के लिए सातवें वेतनमान लागू करते हुए उसके समस्त लाभ पेंशन आदि के लिए आदेश जारी किया हुआ है । इसके साथ ही प्रदेश के निगम, मंडल, आयोग अर्ध शासकीय संस्थाओ के साथ साथ विश्विद्यालयो के कर्मचारीओ के लिए भी पृथक से आदेश जारी किया हुआ है। लेकिन विश्व विधालय के कर्मचारियो के लिए पृथक से कोई भी आदेश उच्च शिक्षा विभाग / वित्त विभाग द्वारा पेशंन हेतु आदेश जारी नहीं होने से सातवें वेतनमान के आधार पर पेंशन का लाभ लेने से कर्मचारिगण आज पर्यंत तक वंचित होते हुए संघर्षरत हैं। मिश्र ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष 4 जुलाई 2024 को प्रतिनिधि मंडल ने अपनी पेंशन समस्या को संक्षिप्त रूप में रखा , मुख्य मंत्री जी ने सेवानिवृत कर्मचारीओ की समस्याओ को ध्यान से सुना और शीघ्र आदेश जारी किए जाने का आश्वशन देते हुए भरोशा दिलाया प्रतिनिधि मंडल ने उनके द्वारा दिये गये आश्वशन के बाद पेंशन आदेश जारी होने का आज तक इंतजार कर रहे हैं, मुख्यमंत्री से उनके निवास में मिलने के लिए बहुत प्रयास किया गया किंतु उक्त प्रयास में सफलता नहीं मिली , विगत कई महीनों से जनदर्शन नही होने से सेवानिवृत कर्मचारीगण अपनी पीड़ा किसे और कहाँ बताएं । मिश्र ने बताया कि पूर्व में पृथक से वित्त मंत्री माननीय ओ, पी, चौधरी के निवास में जाकर सेवा निवृत कर्मचारीओ की अपनी पेंशन समस्या को रखते हुए वित्तमंत्री जी से भी शीघ्र आदेश जारी करने हेतु संबंधित विभाग / संबंधित अधिकारियो को विश्व विद्यालय के कर्मचारियो के लिए शीघ्र पेंशन आदेश जारी करने का निवेदन कर चुके हैं।