राज्य स्तरीय कला उत्सव में पाटन विकास खंड के बच्चों ने किया अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर छः विधाओं में दो पर प्रथम स्थान पर रहे।समग्र शिक्षा के बैनर तले आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव मे पाटन विकास खंड के बच्चों ने तीन विधाओं में सहभागिता दी।जिसके लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार महिलांगे के सतत मार्गदर्शन ,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आकांक्षा अग्रवाल के संयोजन सह समस्त प्राचार्यों का सहयोग रहा।
विकास ख़ंड पाटन के कला उत्सव समन्वयक मोहित कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों का चयन विद्यालय, संकुल पश्चात मर्रा,पाटन,जामगांव एम तथा भिलाई जोन के चयनित विद्यार्थियों का विकास खंड स्तरीय आयोजन सामुदायिक सहभागिता जैसे कर्मा फाउंडेशन,देव कोचिंग, दिलेश्वर चन्द्राकर आदि के सहयोग देवनगरी देव बलौदा में आयोजन के आधार पर किया गया।विकास खंड से चयनित शासकीय एवं अशासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल के छात्रों ने जिला स्तरीय आयोजन शकुन्तला विद्यालय राम नगर सुपेला मे विधा के अनुरूप प्रस्तुति देकर सम्मानित हुए। इस अवसर हमारे समस्त सहभागियों को आशिर्वाद प्रदान करने क्षेत्रीय विधायक रिकेश सेन बतौर मुख्यातिथि एवं अध्यक्ष के रूप अरविन्द मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। अतिथियों ने पढ़ाई के साथ आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए विभिन्न आंतरिक प्रतिभाओं को प्रदर्शित करते हुए सर्वाधिक राष्ट्रीय विजेता दुर्ग बनें इस आशय के साथ स्नेहिल शुभकामनाएं दिए थे।
आज पूरे छत्तीसगढ़ से छः: विधाओं में राष्ट्रीय कला उत्सव कार्यक्रम में दो विधा में दुर्ग के बच्चे चयनित हुए जिसका आयोजन समग्र शिक्षा के बेनर तले शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर शंकर नगर में विगत दिवस संपादित हुए। राज्य स्तरीय आयोजन विद्वान् निर्णायकों के निर्णय के आधार पर पाटन विकास से नाट्यकला में शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाहंदा विभिन्न जिलों के प्रस्तुतियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें प्रतिभागी रहे कु जान्हवी साहू,डुनिका साहू, अंजली ध्रुवे,किरण सिंगौर आरती यादव,इसी तरह पारंपरिक कहानी वाचन में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पाटन से कु.ऐनाक्षी सिंह चयनित हुए।
इस प्रतियोगिता मे सफलता दर्ज कराने वाले प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा , राज्य नोडल अधिकारी कला उत्सव अजय पिल्लई , कार्यक्रम सहायक श्रीमती मुक्ति बैस, श्रीमती नीलम कुशवाहा,सहायक संचालक सह जिला नोडल अधिकारी कला उत्सव प्रतिष्ठा शुक्ला , जिला समन्वयक सरिता श्रीवास्तव, विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार महिलांगे,एबीईओ श्रीमती आकांक्षा अग्रवाल,श्रीमती सरिता देशलहरा बी आर पी खिलावन चोपड़िया ने बधाई देते हुए कहा कि ब्लाक समन्वयक मोहित कुमार शर्मा,लखेश्वर साहू ,डां.सरिता साहू,चारों जोन के प्रभारी समस्त सीएसी के सतत् मार्गदर्शन एवं संस्था के प्राचार्य जे.पी.पाण्डेय , वेलेंटीना मसीह प्रभारी शिक्षक राजेन्द्र मौर्य, श्रीमती ममता चंद्राकर के साथ प्रतिभागियों का अथक परिश्रम का परिलक्षन है। राज्य स्तर पर मंच संचालन में सहयोग पाटन विकास खंड समन्वयक मोहित कुमार शर्मा एवं लखेश्वर साहू के साथ आकाशवाणी दूरदर्शन एंकर पूजा बंछोर, श्रीमती श्रद्धा नायक का रहा।