देवरीबंगला / ग्राम भंडेरा के देवाशीष देवांगन ने सेना की सात माह की ट्रेनिंग पूर्ण कर ग्रह ग्राम लौटने पर ग्रामीणों ने उनका भविष्य स्वागत किया। देवाशीष ने ग्राम के युवाओं को आवाहन किया कि प्रत्येक साथी नशा तथा व्यसन से दूर रहकर देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग जरूर कठिन थी लेकिन मैंने हौसला बुलंद रखा। देवाशीष ने अपने पिता राजेंद्र कुमार देवांगन तथा माता नारायणी देवांगन को सेना की टोपी पहनकर सेल्यूट किया। माता-पिता की खुशी से आंखें भर आई। सरपंच खेमिन ढाले ने ग्राम के युवक देवाशीष देवांगन का सेवा में चयन होने तथा ट्रेनिंग पूर्ण करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। ग्रामीणों ने देवाशीष को अपने कंधे पर बिठाकर गली भ्रमण किया तथा जय हिंद के नारे लगाए। आशीष का स्वागत करने वालों में नंदकुमार निषाद, रुपेश सिन्हा, धनेश्वरी सिंनहा,दीपक ढाले, कामता देवांगन, उप सरपंच रमेश साहू, लेखराम, कुलेश निषाद, सुनील सिंनहा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।