पाटन। ग्राम सोनपुर के दो युवक हीरा निषाद पिता हेमू निषाद पुणे से और युवराज कुंभकार पिता संतोष कुंभकार नासिक से अग्निवीर की 7 महीने की कठिन प्रशिक्षण के बाद अपने गांव पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों और समाज के लोगों ने दोनों युवकों का जोरदार स्वागत किया।
दोनों युवकों का बचपन से ही फौज में जाने की इच्छा थी। ग्राम सोनपुर में खेल मैदान नहीं होने के कारण दोनों युवकों ने पास के ग्राम तरीघाट के मैदान में जाकर अग्निवीर भर्ती की तैयारी किया और सभी प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त कर प्रशिक्षण के लिए निकल पड़ा था। शुक्रवार को प्रशिक्षण के बाद पहली बार घर आने पर गांव के लोगों ने भारत माता की जयकारों के साथ दोनों युवकों की अगवानी किया। मौके पर प्रमुख रूप से रामलाल निषाद, शिव निषाद, छन्नु निषाद, राजेंद्र निषाद, अमरु निषाद, ढाल सिंह कुम्भकार, कृष्णा निषाद, गौकरण निषाद सहित ग्रामीण उपस्थित थे।