पाटन। शिक्षा में गुणवत्ता लाने शासन स्तर पर भरसक प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरे तरफ विभाग के अधिकारी भी अलग अलग बैठक व प्रशिक्षण के माध्यम से सभी बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान स्तरानुसार सुनिश्चित हो हेतु प्रयासरत है। पर विभाग के निर्देश का असर विद्यालय स्तर पर नहीं हो रहा है। विभाग में कसावट लाने के साथ एफ एल एन पर किया जा रहा कार्य के जायजा लेने आज जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय मोतीपुर व सेजेस जामगांव एम का निरीक्षण कर शिक्षकों को समय पर उपस्थिति के साथ शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने समझाइश दिया ।
बीईओ प्रदीप कुमार महिलागें ने शासकीय प्राथमिक बालक विद्यालय सेलूद का आकस्मिक निरीक्षण करने सुबह 9:45 बजे पहुंचे । जहां शाला में पदस्थ प्रधान पाठक के साथ तीनों शिक्षकों का उपस्थिति नहीं हुआ था। सुबह 10 बजे बीईओ ने बच्चों का प्रार्थना कराया। प्रार्थना के बाद शिक्षक व प्रधान पाठक शाला पहुचें। पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोड़पेण्ड्री में दो शिक्षक समय पर उपस्थित नहीं थे एवं समय पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा भी प्रारंभ नहीं हुआ था। प्राथमिक शाला गोड़पेंड्री में प्रधान पाठक शाला समय पर उपस्थित नहीं थे।एबीईओ आकांक्षा अग्रवाल द्वारा प्राथमिक विद्यालय विश्व बैंक कालोनी का निरीक्षण किया गया ,जहां पदस्थ दोनों शिक्षक समय पर उपस्थित नहीं थे। सम्बंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।