श्रीमद भागवत कथा सुनने पहुँचे जिला पंचायत सदस्य,,, खड़ी गाड़ी में घुसा सर्प

भगवान के कृपा से बाल-बाल बचे – हर्षा लोकमनी चंद्राकर

पाटन / विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मटंग जंहा श्रीमद भागवत महापुराण कथा का श्रवण पान करने के लिये जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा लोकमनी चन्द्रकार पहुँचे!
जंहा कथा का रसपान करके जब अपने कार के पास आया तो खड़ी गाड़ी के पायदान में जहरीला सर्प चढ़ा हुआ था, जैसे ही लोकमनी चंद्राकर बैठने के लिये अपने पैर रखा सर्प पर नजर पड़ी और सर्प गाड़ी के इंजन में जा घुसी!
श्रीमती हर्षा लोकमनी चन्द्रकार ने बताया की ये तो श्रीमद भागवत भगवान की महा कृपा है जो हम बाल बाल बच गये, अन्यथा कुछ भी हो सकता था !
•घण्टों मस्सकत करने के बाद भी नहि निकला सांप

इस दौरान जानकारी मिलते ही पर्यावरण रक्षक,सर्प पकड़ने वाले रवि ठाकुर मर्रा भी पहुँचे लेकिन कार के इंजन में नाजुक जगह होने के कारण सर्प को पकड़ते नहि बना, सर्प गाड़ी के इंजन में ही दुबक के बैठे गया और घण्टों प्रयास करने के बाद भी सर्प नहि निकल पाया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *