- धान खरीदी केंद्र फुंडा का किया औचक निरीक्षण
पाटन। सदस्य जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती हर्षा लोकमनी चंद्राकर द्वारा मंगलवार को धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस दरम्यान उन्होंने पूरे केंद्र का भ्रमण कर धान तौला रहे किसानों से मुलाकात कर किसानों से चर्चा किया। किसानों ने बताया कि टोकन लेने में कुछ सर्वर की दिक्कत हो रही है, टोकन मिल जाने के बाद हम अपना धान आसानी से बेच रहे है, किसानों ने बताया कि धान बेचने के बाद दो से तीन दिन में पैसा खाते में आ जाता है। ऑनलाइन 60% एव ऑफ़लाइन40% होने से किसान आसानी से टोकन ले पा रहे है, प्रभारी समिति प्रबंधक ने बताया कि प्रतिदिन लिमिट के हिसाब से धान खरीदा जा रहा है बोरे की कही कोई समस्या नही है कुल 1,20000 क्विंटल धान खरीदी करना है कल तक 20095 क्विंटल धान खरीद चुके है अब तक कुल पंजीकृत किसानों 2126 में 412 किसान लाभान्वित हो चुके है, उन्होंने बताया कि पूर्व वर्षों की तुलना में इतने समय मे इस बार ज्यादा धान खरीदा गया है एव अधिक किसान भी लाभान्वित हुए है, आज भी 54 किसानों से लगभग लिमिट का 2573 क्वि/दिन की खरीदी कर चुके है।
श्रीमती चंद्राकर ने बताया कि प्रदेश के विष्णुदेव साय सरकार पिछले 14 नवंबर से किसानों का धान खरीदी कर रही है। वादे के अनुरूप समर्थन मूल्य का पैसा 72 घंटे में आ रही है बाकी बोनस का पैसा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक साथ आगामी दिनों में किसानों के खाते में जमा कर दी जाएगी, साथ ही सरकार ने किसानों को एक शानदार सुविधा दिए है कि किसी भी किसान को गाड़ी भाड़ा या अन्य किसी भी अर्जेंट काम के लिए पैसों की तत्काल जरूरत हो तो वह समिति के बचत बैंक से 10000 रु तक निकाल कर अपना काम चला सकता है।
श्रीमती चंद्राकर ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है आज कांग्रेसियों द्वारा धान खरीदी केंद्र चलो अभियान चलाया गया जो पूरी तरह फ्लॉप रहा गिनती के कांग्रेसी गिनती के केंद्र में ही पहुंच पाए। इन कांग्रेसीयो को किसानों से मिलकर बताना था कि जब भुपेश बघेल की सरकार थी तब क्यो एक दिसंबर से धान खरीदा जाता था, क्यो बोरे की कमी होती थी, हम किसानों द्वारा बोरे खरीदी की गई थी जिसका पैसा पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने देने की बात कही थी आज तक क्यो नही मिला, बोनस का पैसा चार किस्तो में क्यो दिया जाता था, एक किश्त नही मिला उसका क्या होगा। इन सारे सवालों का जवाब जब किसानों को देंगे तब इन कांग्रेसियों को धान खरीदी केंद्र में जाने का अधिकार मिलेगा।
सेवा सहकारी समिति में किसान कुटीर का निर्माण मंडी बोर्ड द्वारा कराया गया है जिसका भूमिपूजन एव लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा किया गया है, उक्त कार्य ठेकेदार की लापरवाही से आज भी अपूर्ण है, गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया है, बताते है कि ठेकेदार पाटन के रसूखदार कांग्रेस नेता है इस लिए इन पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया जा रहा है, श्रीमती चंद्राकर ने मंडी बोर्ड के एसडीओ से बात कर इस मामले में पूरी पारदर्शिता के साथ जांच कर उचित कार्यवाही करते हुए ठेकेदार से वसूली कर ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है।