शासकीय महाविद्यालय कुम्हारी में एड्स दिवस का आयोजन।

-विक्रम शाह ठाकुर की रिपोर्ट

कुम्हारी । स्व. बिन्देश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय कुम्हारी में विश्व एड्स दिवस पर यूथ क्रॉस सोसायटी के द्वारा रंगोली एवं प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि मिथलेश यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमे सही जानकारी और बचाव के संदेश को विद्यार्थियों के माध्यम से जन जन तक पहुँचाना पड़ेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सोनिता सत्संगी ने कहा कि इस बीमारी में शरीर की प्रतिरोधात्मक क्षमता कम हो जाती है जिसके कारण और भी अनेक बीमारियां घेर लेती है। इसका एकमात्र उपाय सावधानी है। इसी कड़ी में महाविद्यालय में नेत्र परीक्षण व जॉच शिविर भी लगाया गया था, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुम्हारी के नेत्र परीक्षक ने

विद्यार्थियों सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों का भी नेत्र परीक्षण किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। अंत मे कार्यक्रम के संचालक एवं रेडकास प्रभारी डॉ० एन. जयश्री ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *