रायपुर,, महाराष्ट्र भवन में आयोजित *प्रैक्टिसिंग इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन (पेवा)* की वार्षिक सामान्य सभा में इंजीनियर योगेश शर्मा को अध्यक्ष इं विपिन शर्मा को सचिव इं महेश पोपटानी को कोषाध्यक्ष इं राजेश जैन को कोषाध्यक्ष व इं साहित्य राव को उपसचिव चुना गया।
उक्त अवसर पर इं सी एस पिल्लीवार, इं एस के अग्रवाल इं आलोक महावर, इं नवीन शर्मा, इं प्रशांत बानी, इं हरीश पुरोहित, इं मनीष पिल्लीवार, नीलकंठ अग्रवाल, इं शैलेन्द्र शर्मा इं राजेश ठाकरे व शहर के अनेक प्रतिष्ठित प्रैक्टिसिंग इंजीनियर उपस्थित थे। उक्त अवसर पर पेवा में राजधानी के गणमान्य इंजीनियर्स ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का भ्रमण व निरीक्षण भी किया व मंडल को इतने भव्य व वैभवपूर्ण भवन का निर्माण कर समाज व नगर के लिए एक अमूल्य संपत्ति उपलब्ध कराने के लिए बधाईयाँ दीं।