नई दिल्ली में पतंजलि योग रत्न सम्मान से सम्मानित हुए शिशिर कुमार साहू..

*भारत की प्रसिद्धि प्राप्त योग संस्थाओं में एक *अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में देश की राजधानी नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ़ इंडिया के डिप्टी स्पीकर सभागार* में 24 नवंबर रविवार को आयोजित हुए सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के युवा योगाचार्य *शिशिर कुमार साहू* को विश्व प्रसिद्धि प्राप्त प्रधान-योगाचार्य स्वामी अमित देव जी महाराज, राजर्षि आचार्य पवन दत्त मिश्र जी महाराज, चीफ़ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर पीआरसीबी डॉ० एस०पी० मिश्रा, मुरारजी देसाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ योग के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी योग थैरेपी आई० एन० आचार्य, योगगुरु मंगेश त्रिवेदी, सहित वरिष्ठ भाजपा राजनेता नितिन पाठक की उपस्थिति में *”महर्षि पतंजलि योग रत्न सम्मान”* से अलंकृत किया गया।गौरतलब है कि यह सम्मान योग के क्षेत्र में योगाचार्यों द्वारा किए गए प्रयासों, लेखन, योग शिक्षकों के हित में किए गए कार्यों, योग के प्रचार-प्रसार, सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों में योग सत्रों के आयोजनों हेतु नि:स्वार्थ भाव से लगे योगाचार्यों (योग वीर / वीरांगनाओं) को प्रदान किया जाता है। इसी समारोह में छत्तीसगढ़ जिला दुर्ग-भिलाई से शिशिर कुमार साहू को सम्मानित किया गया, जो वर्तमान में जिला कबीरधाम शासकीय स्कूल में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं !शिशिर साहू, श्री रोहित कुमार साहू (व्यख्याता रूआबांधा शासकीय स्कूल में कार्यरत) और माता प्रेमलता साहू के सुपुत्र हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *