स्व. बिंदेश्वरी बघेल महाविद्यालय कुम्हारी में संविधान दिवस मनाया गया
–विक्रम शाह ठाकुर की रिपोर्ट
कुम्हारी। स्व. बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय, कुम्हारी में मंगलवार को संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारत के संविधान को आत्मसात करने के एवं 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि मिथिलेश यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान सभी के लिए समान है और इसके विरुद्ध कोई भी नहीं जा सकता, चाहे वह कितना ही बड़ा नेता क्यों न हो। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के महत्व को समझाते हुए कहा कि यह हमारे देश की आत्मा है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सोनिता सत्संगी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में उपस्थित सभी को संविधान दिवस की बधाई देते हुए संविधान के अंगीकृत होने और लागू होने के कारणों को विस्तार से समझाया। उन्होंने मौलिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्यों और नीति निर्देशक तत्वों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए कहा कि अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना भी हम सभी की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मौसमी राय चौधरी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, डॉ.रानी पुष्पा बघेल, डॉ आरती वर्मा ,डॉ.कावेरी जायसवाल, सुश्री अर्चना उरांव एवं सुश्री नेहा कुमारी सहित महाविद्यालय के कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।