पाटन. समीपस्थ खेल ग्राम झीट के खो खो खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है, गौरतलब है की राजनांदगांव मे 3 अक्टुबर से 6 अक्टुबर तक राज्य स्तरीय जूनियर खो खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमे झीट के खिलाडी दुर्ग जिला की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए बालिका टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था, वही बालक वर्ग मे दुर्ग की टीम तृतीय स्थान पर रही, उसके पश्चात् अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों के लिए 14 अक्टुबर से 21 अक्टुबर तक 20 बालक और 20 बालिका खिलाडियों का कोचिंग कैंप राजनांदगांव मे लगाया गया, जिसमे झीट के खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए, 43 वी जूनियर राष्ट्रीय खो खो चैंपियनशिप जो की 25 अक्टुबर से 29 अक्टुबर तक उत्तर प्रदेश ( अलीगढ़) मे होने वाली राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित के खिलाडियों मे एक परिवार के 3 खिलाडी सहित 4 खिलाडी झीट ग्राम से है, जिसमे करण पाल, पुस्पेंद्र पाल, नमिता पाल, और संजना साहू है। चयनित खिलाडियों को स्कूल की प्रचार्या भारती दुबे शाला परिवार, सरपंच शशिकला सिन्हा एडवेंचर क्लब के संरक्षक मोहन लाल साहू अध्यक्ष पवन ठाकुर, अनिल मणिकापुरी, ग्राम प्रमुख अलख राम सिन्हा एडवेंचर परिवार सहित सभी ग्रामवासीयो ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है