औंधी में संविधान दिवस एवं मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया


पाटन। ग्राम पंचायत औंधी में 75वां संविधान दिवस मनाया गया ।बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर के कड़ी मेहनत से यह संविधान 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवंबर 1949 को यह संविधान लिखा गया । और 26 जनवरी 1950 को भारत में लागु किया गया ।उसी याद में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। आज संविधान निर्माण को 75 वर्ष हो गया ।संविधान को मानने वाले इसे हीरक जयंती के रूप में मना रहे हैं ।आज ग्राम पंचायत औंधी मितानिन कुमुद ठाकुर और डेरहीन यादव का सम्मान किया गया ।अतिथियों द्वारा कहा गया कि मितानिन स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ है ,निस्वार्थ भाव से सेवा करती है ।मलेरिया ,कुष्ठ,पीलिया,गर्भवती महिलाओं का पंजीयन,प्रसव से जुड़ी समस्याएं एवं प्रसव के बाद महिलाओं बच्चो की उचित देखभाल की जानकारी देती है । इस कार्यक्रम में दिनेश टंडन पूर्व सदस्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छ.ग.शासन,सरपंच श्रीमती पुष्पलता ठाकुर ,उपसरपंच विक्की यादव, सचिव श्रीमती सुलोचना चंद्राकर ,पंकज वर्मा पंच,मनोज यादव पंच,विरेन्द्र ठाकुर व स्वास्थ्य विभाग से श्री जे.डी.मानिकपुरी, अजय साहू,एम के साहू ,पी.आर.साहू ,कु.नीना चक्रवर्ती, श्रीमती आर.विश्वास, सैय्यद असलम सुपरवाइजर एवं ग्रामीण उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *