पाटन। स्वामी आत्मानंद स्कूल ग्राम घुघुवा(क) में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयन्ती के उपलक्ष्य में चित्रकला, निबंध व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों ने भाग लिया, चित्रकला, निबंध व रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था, उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा समाज सेवक इंजीनियर प्रणव शर्मा रहे।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रणव शर्मा एवं अन्य अतिथिगण द्वारा माता सरस्वति की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया, जिसके बाद विद्यालय परिवार द्वारा उपस्थित सभी अतिथिगणों का स्वागत व सम्मान किया गया, उद्बोधन के क्रम में पालक समिति के अध्यक्ष प्रशांत शर्मा द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि बेटीयों के लिए शिक्षा व्यवस्था नहीं होने पर भी 18वीं सदी में जन्मी लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को उनके किसान पिता ने पढ़ाई कराया उसी शिक्षा के प्रभाव से लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर अपने जीवनकाल में एक परोपकारी, समाजसेवक बनी व सभी के लिए जनहित के कार्य किए, शिक्षा के माध्यम से सभी समस्याओ के समाधान का राह आसान हो सकता है, शिक्षित व्यक्ती आगे आये तो समाज में सभी प्रकार के सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं। तत्पश्चात मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रणव शर्मा ने अपने संबोधन में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर द्वारा न्याय की मजबूती के लिए अपने सगे पुत्र को भी मौत की सजा देने से पीछे नहीं हटने और भारत के हिन्दु मंदिरों विशेषकर कांशी विश्वनाथ, बैजनाथ, सोमनाथ आदि के निर्माण और जीर्णोद्धार कराये जाने के संबंध में सभी विद्यार्थीयों को जानकारी दिया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि और अन्य अतिथिगणों के द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिती के अध्यक्ष थानेश्वर प्रसाद साहू, ग्राम सरपंच लोकेश्वर साहू, पालक समिति के अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, सदस्यगण पूनम शर्मा, रवि साहू, विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार प्रहरी सर, वरिष्ठ शिक्षक जीवन लाल वर्मा, शिक्षक राजेश महतो, आलोक देवांगन एवं अन्य सभी हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकगण व ग्रामीण उपस्थित रहे।