पाटन। ब्लॉक के ग्राम घुघुवा(क) में “मोदी का हाथ, संविधान के साथ” संविधान दिवस के अवसर पर युवा समाजसेवी, भाजपा नेता इंजिनीयर प्रणव शर्मा के नेतृत्व में संविधान संबंधित जागरूकता हेतु बाइक रैली का आयोजन किया गया, उक्त बाइक रैली के आयोजन को अभूतपूर्व सफलतापूर्वक क्षेत्र के युवाओं का समर्थन प्राप्त हुआ, रैली कार्यक्रम में ग्राम घुघुवा, अमेरी, औरी, भाठागांव, अमलीडीह, करसा, बेन्दरी, गभरा, महुदा, सांकरा, मोतीपुर, कोपेडीह, कापसी, झीट, तर्रा, जामगांव(एम) एवं आस पास के अन्य गाँव से बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा बाइक के साथ सम्मलित हुएI
कार्यक्रम में सर्वप्रथम उत्तर पाटन भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकमणि चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा चंद्राकर एवं प्रणव शर्मा द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया, इसके बाद मंडल अध्यक्ष द्वारा उपस्थित भाजयुमो कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि कांग्रेस पार्टी के लोग व राहुल गाँधी बार-बार संविधान की प्रति हाथ में लेकर लहराते फिरते हैं लेकिन उन लोगों ने कभी संविधान को पढ़ा ही नहीं, संविधान में कितने पृष्ठ है ये भी नही जानते, भाजपा पार्टी और मोदी ने संविधान को सदा सुरक्षित रखा है, उद्बोधन के बाद मंडल अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य द्वारा प्रणव शर्मा एवं सभी युवाओं को तिलक व गमछा पहनाकर प्रोत्साहित करते हुए झंडा दिखाकर बाइक रैली का शुभारंभ किया गयाI
जिसके बाद सैकड़ों युवाओं के साथ समाजसेवी प्रणव शर्मा के नेतृत्व में उत्तर पाटन क्षेत्र के लगभग सभी गांवों से होते हुए देशभक्ति के गीतों से ओत-प्रोत माहोल में संविधान दिवस अमर रहे, डॉ. भीमराव अंबेडकर अमर रहे एवं “मोदी का हाथ, संविधान के साथ” के नारा लगाते हुए जागरूकता बाइक रैली गुजरती गयी, बाइक रैली में सम्मलित युवाओं का जोश बड़ा ही प्रेरणादायक रहा, बीच बीच में गाँवों के चौक पर युवाओं व ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए समाजसेवी प्रणव शर्मा ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जन जागरूकता एवं युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी के लोग झूठ व भ्रम फैलाते हैं कि मोदी सरकार संविधान को बदल देगी और देश को इससे ख़तरा है और भाजपा एवं मोदी सरकार के हाथ में संविधान खतरे में है जबकि देश में इमर्जेंसी लगाकर संविधान की असल ह्त्या तो कांग्रेस पार्टी ने किया है, कांग्रेस सरकार ने अपने स्वार्थ के लिए समय समय में संविधान को बदला है, संविधान को कांग्रेस से ख़तरा है, “मोदी का हाथ, संविधान के साथ” मोदी जी ने संविधान की मूल आत्मा को सदा सुरक्षा प्रदान किया है और जो देश के नागरिकों के हित के लिए सर्वोत्तम हो वही कार्य किया हैI
संविधान दिवस पर जागरूकता संबंधित भव्य व बड़ा बाइक रैली का आयोजन क्षेत्र में प्रथम बार किया गया है, इसको लेकर क्षेत्र की जनता के बिच चर्चा गरम है, उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजक युवा समाजसेवी प्रणव शर्मा ने बाइक रैली में सम्मलित सभी युवाओं का व विशेष रूप से विकेश टंडन, रोशन वर्मा, दानीराम साहू, प्रशांत शर्मा, राजा बांधे, विकास बंजारे, विद्यासागर निषाद, प्रशांत निषाद एवं विमल किशोर साहू का आभार व्यक्त किया हैI