पाटन। 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत छाटा के अमृत सरोवर स्थल पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत सरपंच श्रीमती एकेश्वरी साहू और पंचगणों द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर जी के चित्र में माल्यार्पण से किया गया, तत्पश्चात प्राथमिक शाला से अमृत सरोवर स्थल छाटा तक जागरूकता रैली निकाली गई। स्कूली बच्चों द्वारा ड्राइंग, नारे और गीत के माध्यम से संविधान के महत्व को बताया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत दुर्ग के मनरेगा तकनीकी समन्वयक अहसान उल्ला खान ने भारत के संविधान के विषय में बच्चों से चर्चा करते हुए इसके महत्व और नागरिकों को इसके फायदे की जानकारी दी।
राकेश कुमार वर्मा अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पाटन ने संविधान को बनाने के लिए हमारे देश के महापुरुषों के योगदान को याद दिलाया, तत्पश्चात पंचायत सचिव प्रदीप चंद्राकर द्वारा संविधान की उद्घोषणा का शपथ दिलाया गया, श्रीमती डालीमलता नाग कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा पाटन द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों और महिला स्व सहायता समूह को पुरस्कार और सम्मान किया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्रीमती एकेश्वरी साहू, पूर्व सरपंच सोहनलाल साहू, उपसरपंच मनीष कुमार साहू, सचिव प्रदीप चंद्राकर, राहुल साहू, तकनीकी सहायक लीना देवांगन, बीरेंद्र वर्मा प्रधानपाठक, ममता दुबे, सत्येंद्र कोसले सहायक शिक्षक, पंचगण भारत वर्मा, द्रौपदी चेलक, दुलारी रात्रे, उर्वशी वर्मा, गामिनी साहू, मंजू चेलक, गीता महिला स्व सहायता समूह के सभी सदस्य, रोजगार सहायक इंद्रजीत टंडन, सुनीता नायक, अर्चना चेलक, कामता चंदेल, ओम प्रकाश नायक के साथ साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हुए।