देवरीबंगला / ग्राम पंचायत परसाडीह (सु) मे मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम की मितानिनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य व मितानिन कार्यक्रम की ब्लॉक समन्वयक चंद्रप्रभा सुधाकर थी। उन्होंने कहा कि मितानिन गांव के पारे में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वे लगातार 22 वर्षों से निस्वार्थ सेवाएं दे रही है। छत्तीसगढ़ की मितानिन के कार्यों की प्रशंसा देश के बाहर विदेश में भी होती है। मितानिन कार्यक्रम की जिला समन्वयक शकुन दास ने कहा कि मितानिन कार्यक्रम से स्वास्थ्य सेवाओं तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को रोकने में मदद मिली है। कार्यक्रम से कई क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। प्रदेश के दूरस्थ पहुंच विहीन क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में मितानिन मददगार बनी है। सरपंच व मितानिन पुष्पा साहू ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मितानिन का सम्मान करने से पंचायत उत्साहित है। मितानिन सम्मान दिवस पर मितानिन प्रशिक्षक केशव शर्मा, पंच विष्णु प्रसाद, नीलम मोहनमाला, भुवनेश्वरी, रीनू श्रीवास, शांति बाई, पूनम बाई, लीला बाई, पार्वती बाई, रामेश्वरी, कुसुंमबाई, डोमारसिंह ठाकुर, मितानिन तुमेश्वरी कौमारय,हेमलता मानिकपुरी उपस्थित थी। ग्राम पंचायत भेङी (सु),दुधली, मङियकटा, किसना, भीमपुरी मे मितानिनों, मितानिन प्रशिक्षक व स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक का सम्मान किया गया।