रायपुर,,, पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, में आत्मरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन 22.11.2024 को किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में प्रोफेसर राजीव चौधरी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं आचार्य शारीरिक अध्ययन शाला ने छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के सूत्र, तकनीकी का विधिवत प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बहुत ही प्रभावी तरीके से तैयार किए गए 10 तकनीक सूत्र छात्र-छात्राओं के समूहों को विधि पूर्वक समझाया।
प्रोफेसर चौधरी ने वर्तमान में आत्मरक्षा की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर बात की तथा छात्र-छात्राओं को सहज सरल तरीके से विभिन्न विषम परिस्थितियों से बचने के रक्षात्मक उपाय सिखाए।उन्होंने कहा कि इन विशिष्ट तकनीक का उपयोग कर हम अपनी और समाज की रक्षा कर सकते हैं,
इन तकनीक को जानकर छात्र-छात्राओं में सुरक्षा की भावना एवं मनोबल बढ़ता है। कार्यशाला का संयोजन डॉ. भानूश्री गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ. लक्ष्मीकांत, डॉ. स्मिता शर्मा, डॉ.गिरजा शंकर गौतम सहित मूल विज्ञान केंद्र के समस्त छात्र-छात्राएं शोधार्थी एवं अतिथि सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहकर लाभान्वित हुए।