पाटन। वृहत्ताकार सहकारी समिति सेलूद में नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी टामन साहू का आज पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन समिति प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी एवं भगवान बलराम के तेलचित्र में माल्यार्पण कर किया गया।
पदभार ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमणि चंद्राकर थी। विशेष अतिथि जिला भाजपा महिला मोर्चा दिव्या कलिहारी,भाजपा मध्य पाटन मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू,सरपंच खेमीन साहू सहित अन्य थे।
हर्षा चंद्राकर ने कहा भाजपा ने चुनाव पूर्व जो घोषणा किए थे उसी मंशानुरूप धान खरीदी की जा रही है। समस्याओं की समाधान के लिए प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है जिनके माध्यम से किसानों को सुविधा मिल सके। कृषि कार्य में लागत कम करने के लिए जैविक खेती करने की बात कही।
मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने कहा शासन द्वारा किसानों के प्रतिनिधि के रूप में प्राधिकृत अधिकारी की नियुक्ति किया गया है। बड़े किसानों को टोकन की कुछ असुविधा हो रही है इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास किया जा रहा है। अगर किसी प्रकार से मानवीय समस्या हो रहा है उसका तत्काल समाधान भी किया जा रहा हैं।
प्राधिकृत अधिकारी बनाए जाने पर टामन साहू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सांसद विजय बघेल धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किसानों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूंगा।
इस मौके पर समिति प्रबंध रोमन दास वैष्णव ने उपस्थित अतिथियों एवं किसानों को समिति के कुल किसानों की संख्या, धान की खरीदी करने का लक्ष्य एवं इस वर्ष अब तक हुए धान खरीदी के सम्बन्ध में बताया कि 267 किसान लाभान्वित हो चुके है।मंच संचालन रमेश देवांगन ने एवं आभार प्रदर्शन लक्ष्मीनारायण चंद्राकर ने किया।
मौके पर मुख्य रूप से लक्ष्मीनारायण चंद्राकर,समिति प्रबंधक रोमन दास वैष्णव,लिलेश्वर निर्मल,सुरेश यादव,रामाधार यादव,गोपेश साहू,जयंत साहू, शुभम सोनवानी,छत्रपाल राजपूत,किरण सोनवानी,सरोज वर्मा,जितेंद्र साहू,भोलाराम साहू, गैंदलाल बंछोर, सहित कृषकगण उपस्थित थे।