छुरा @@@@@उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पदोन्नत प्राचार्य डॉ प्रीति मिश्रा ने डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में कार्यभार ग्रहण किया।इस अवसर पर महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम कला संकाय में अंग्रेजी,हिन्दी,राजनीति विज्ञान,समाज शास्त्र,भूगोल तथा अर्थशास्त्र विभाग।विज्ञान संकाय में गणित,वनस्पति विज्ञान,प्राणी शास्त्र,रसायन शास्त्र विभाग एवं वाणिज्य तथा कम्प्यूटर आदि विषयों में कार्यरत विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ प्राध्यापक तथा सहायक प्राध्यापकों से परिचय प्राप्त कर विभागों में संचालित विभिन्न गतिविधियों शोध कार्य,शोध संगोष्ठी,सेमिनार तथा शैक्षणिक भ्रमण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।साथ ही महाविद्यालय के ग्रंथालय एवं क्रिडा़ विभाग के उपलब्धियों से अवगत कराया गया। महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना,राष्ट्रीय कैडेट कोर, आईक्यूएसी,रेड क्रॉस सोसायटी,रेड रिबन क्लब तथा प्लेसमेंट सेल के प्रभारियों ने अपने कार्यों से अवगत कराया।साथ ही महाविद्यालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी परिचित हुए।तत्पश्चात ने महाविद्यालय में संचालित गतिविधियों के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होगी।कमजोर छात्राओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।आधारभूत संरचना एवं सुविधाएं ज्यादा मात्रा में उपलब्ध कराया जाएं।ताकि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राएं राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,वरिष्ठ प्राध्यापक,सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता, जनभागीदारी प्राध्यापक, ग्रंथपाल,क्रिडाधिकारी, कार्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।