रायपुर,,,छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत रायपुर संभाग के समस्त शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक आज दिनांक 20 नवंबर 2024 को न्यू सर्किट हाउस के कन्वेंशन हॉल में आयोजित की गई । समीक्षा बैठक की अध्यक्षता प्रसन्ना आर. सचिव, छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा द्वारा की गई ।प्राचार्यो को संबोधित करते हुए सचिव उच्च शिक्षा ने महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सकल नामांकन अनुपात को और अधिक बढ़ाने आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए। सकल नामांकन अनुपात बढ़ाने के लिए महाविद्यालय अपने निकटवर्ती शालाओं के विद्यार्थियों और शिक्षकों से सतत संपर्क रखते हुए उन्हें उच्च शिक्षा की गुणवत्ता से परिचय कराए जिससे शालेय विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए और प्रेरणा मिल सके साथ ही बीपीएल छात्रवृत्ति, एस सी एसटी छात्रवृत्ति के समस्त पत्र विद्यार्थियों का पंजीकरण पोर्टल पर करने एवं राष्ट्रीय गुणवत्ता एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) से मूल्यांकन के समय महाविद्यालय अच्छे ग्रेड प्राप्त कर सकें इस हेतु शोध पत्रों को यूजीसी के निर्धारित प्रकाशनों में प्रकाशित करने के निर्देश दिए । महाविद्यालयों में पेटेंट की संख्या बढ़ाने , उद्योगों से एम ओ यू करने और उच्च स्तरीय ग्रन्थालय सुविधाएं बनाए जाने की आवश्यकता प्रतिपादित की। तथा छात्रों को राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी का अधिकतम उपयोग करने प्रेरित करने के लिए प्राचार्यों को निर्देश दिए । राष्ट्रीय शिक्षा नीति मापदंडों के अनुसार छात्रों की उपस्थिति , पाठ्यक्रम की पूर्णता , सतत मूल्यांकन , मूलभूत सुविधाओं का महाविद्यालय में विस्तार और शैक्षणिक अमले, की महाविद्यालय में स्थिति की समीक्षा की ।इस समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय अपर संचालक डॉ सी एल देवांगन , संयुक्त संचालक डॉ. जी ए. घनश्याम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।