- छत्तीसगढ़ सहायक/समग्र शिक्षक फेडरेशन प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
दुर्ग। जिला में प्राथमिक शालाओं में प्रधान पाठकों के कई पद रिक्त है जिसके कारण सरकारी शालाओं में संचालन एवं गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ सहायक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग श्री अरविंद मिश्रा से मुलाकात कर प्राथमिक प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर प्रतीक्षा सूची से जल्द से जल्द पुनः कॉउंसलिंग कर पात्र सहायक शिक्षकों को शीघ्र पदोन्नति देने की मांग की।
तथा ग्रीष्मकालीन अवकाश पर शिक्षकों ने समर कैम्प में आयोजित कर कार्य किया था। उस कार्य अवधि को नियमानुसार अर्जित अवकाश में समायोजित करने आदेशित करने का आग्रह किया। जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग ने सभी मांगो पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए शीघ्र आदेश जारी करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सहायक/समग्र शिक्षक प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष पाटन चेतन सिंह परिहार,जिला पदाधिकारी चंद्रप्रकाश ध्रुव,अजय शर्मा,राजकुमार बघेल,टेकेश्वर प्रसाद यदु आदि शिक्षक उपस्थित थे।