- जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू एवं किसान भाइयों ने पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ
पाटन।सेवा सहकारी समिति डंगनिया में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 14 नवंबर से 31जनवरी तक धान खरीदी का निर्णय लिया गया है।जिसका आज शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग ने बलराम भगवान एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर किया गया।साथ ही सभी किसानों को खरीफ फसल की अच्छी पैदावार के साथ समर्थन मूल्य में धान खरीदी की व्यवस्था,समिति प्रबंधक,कर्मचारी,तौलक के साथ समन्वय में सहयोग देने की अपील किए।
इस अवसर पर समिति प्रबंधक सुनील वर्मा,रामनारायण साहू पूर्व अध्यक्ष सोसायटी,किशोर साहू पूर्व प्राधिकृत अधिकारी,डा के के साहू,टुकेश निर्मल,नेतराम साहू,पद्मन साहू,मंथीर साहू,ठाकुर यादव,शांति वर्मा,खोरबाहरा साहू,रामकृष्ण पटेल,युवराज साहू,प्रमोद सोनवानी,भागवत साहू,अभिषेक वर्मा,
नरेश देवांगन,महेंद्र साहू,गुलाब सिंह वर्मा,महेंद्र हिरवानी किसान बंधु सहित सोसायटी के कर्मचारी उपस्थित थे।