टिकेंद्र वर्मा@रानीतराई।क्षेत्र के सेवा सहकारी समितियों में आज से धान खरीदी का शुभारंभ किया गया समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा पूजा अर्चना कर खरीदी केंद्रों में धान की खरीदी का शुभारंभ किया गया। सेवा सहकारी समिति रानीतराई (डीड़ाभाठा) में धान खरीदी का शुभ आरंभ किया गया। सेवा सहकारी समिति रानीतराई में किसानों व जनप्रतिनिधियो के द्वारा तराजू बट के साथ धान की पूजा अर्चना कर खरीदी का शुभारम्भ किया गया साथ ही किसानों को इस त्यौहार की बधाई दिया गया व समिति के प्रबंधक सहित समिति के सदस्यों ने किसानों को गुलाल लगाकर इस पर्व की बधाई दिए।रानीतराई में आज प्रथम दिन इस खरीदी केंद्र में करीब 2200क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी।इस अवसर पर समिति के प्रबंधक सुभाष वर्मा, जिला सहकारी शाखा प्रबंधक उमा कुमार साहू सरपंच निर्मल जैन, जनपद सदस्य रमन टिकरिहा,धनजय वर्मा,हिमांचल साहू, धनराज साहू, योगेश्वर साहू, डेहरा राम वर्मा,सत्यनारायण टिकरिहा, झलेन्द्र सोनवानी, गुमान साहू,कोवेंद्र साहू,सहित किसान मौजूद थे।