रायपुर,,छत्तीसगढ में पूर्वी क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला के प्रांगण में 12 से 14 नवंबर तक किया जा रहा है
। इस प्रतियोगिता में 44 टीमें भाग लेंगी, जिनमें लगभग 500 खिलाड़ी और 100 कोच व मैनेजर शामिल होंगे। शारीरिक शिक्षा निदेशक प्रो. रीता वेणु गोपाल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य महिला खिलाड़ियों में खेल भावना को प्रोत्साहित करना, छत्तीसगढ़ को एक खेल केंद्र के रूप में स्थापित करना, और खेलों के माध्यम से लैंगिक समानता, फिट इंडिया मूवमेंट और स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देना है
। यह प्रतियोगिता राज्य में खेलों को नया आयाम देने के साथ-साथ खेल प्रेमियों के लिए एक विशेष अवसर होगी। सभी खेल प्रेमियों और सरकारी प्रतिनिधियों से अपील है कि इस आयोजन में शामिल होकर महिला कबड्डी का समर्थन करें और इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनें।