शासकीय महाविद्यालय रानीतराई के प्रथम जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ने सदस्यों की सूची की जारी, क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं सहित युवाओं, महिलाओं, पत्रकार को बनाए सदस्य, देखिए सूची

रानीतराई/ स्वर्गीय दाऊ रामचंद्र शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में रानीतराई निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल जैन को प्रभारी मंत्री आदरणीय विजय शर्मा जी की अनुशंसा से शासकीय कालेज जनभागीदारी विकास एवं प्रबन्धन समिति का अध्यक्ष जिला कलेक्टर दुर्ग के निर्देश पर किया गया है स्वर्गीय दाऊ रामचंद्र शासकीय महाविद्यालय रानीतराई के प्रथम अध्यक्ष मनोनित होने पर कालेज प्राचार्य डॉ आलोक शुक्ला को नवनियुक्त अध्यक्ष निर्मल जैन ने कॉलेज में नई जनभागीदारी विकास व प्रबन्धन समिति हेतु अंचल के वरिष्ठ नागरिक ,युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओंको सदस्य मनोनीत कर कार्यकारिणी की सूची कालेज प्रबंधन को सौंपते हुए अपने मनोनयन के लिये दुर्ग जिला प्रभारी मंत्री व छग शासन के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी,दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल जी, दुर्ग जिला भाजपाध्यक्ष श्री जितेंद्र वर्मा जी एवं दक्षिण पाटन भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री लालेश्वर साहू जी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि रानीतराई में शासकीय महाविद्यालय लंबे लड़ाई व संघर्ष के बाद मिली है वे महाविद्यालय में छात्रों के हित के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे और शैक्षणिक गुणवत्ता पर जोर देते हुए शैक्षणिक संसाधन पर्याप्त हो , बच्चो को उच्च शिक्षा के लिए अच्छा माहौल मिले , बेहतर वातावरण डेवलप हो इस पर पूरा ध्यान रहेगा साथ ही संस्कारित शिक्षा और नई शिक्षा नीति के साथ स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी काम हो प्रयास किया जावेगा । श्री निर्मल जैन ने अपने नई कार्यकारिणी की भी सूची प्राचार्य को सौंपे

जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बघेल कुर्मीगुंडरा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष धनराज साहू रानीतराई (पत्रकार) , वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जनपद सदस्य सुरेश बंछोर करेला, भाजपा नेता पूर्व मंडल महामंत्री प्रमोद जैन सुरपा, वरिष्ठ भाजपा नेता ईश्वर यादव बोरेंदा, जनपद सदस्य रवि सिन्हा निपानी ,भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री श्रीकांत चंद्राकर डिंडगा,पूर्व सरपंच पुरेंद्र साहू चूलगहन, तुला राम साहू कोही ,हेमंत निर्मलकर असोगा, हीराराम साहू जरवाय , संजय यादव औसर , गोकुल वर्मा झाड़मोखली, उपसरपंच रमेश टंडन असोगा, श्रीमति मनीषा देशलहरा सरपंच पाहन्दा, श्रीमति प्रेमलता चंद्राकार डिडगा, श्रीमति भगवती साहू असोगा , युवा भाजपा नेता लुभम बंछोर डिघारी, युवा तरुण देवांगन रानीतराई , वरिष्ठ पत्रकार टिकेंद्र वर्मा खर्रा , को कालेज की जनभागीदारी विकास एवं प्रबन्धन समिति हेतु सदस्य मनोनीत किया गया है .

सभी मनोनित सदस्यों ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं सहित नवनियुक्त शासकीय महाविद्यालय रानीतराई के मनोनीत अध्यक्ष निर्मल जैन के प्रति आभार प्रकट करते हुए संकल्पित मन से अपने दायित्व को निर्वहन करने की बात कही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *