अमलेश्वर में शराब दुकान नहीं खोले जाने लिखित आश्वाशन की मांग…लिखित में नहीं दिए जाने पर 6 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

पाटन। अमलेश्वर नगर पालिका परिषद् क्षेत्र में प्रस्तावित शराब दुकान नहीं खोले जाने के संबंध में आज सोमवार को एसडीएम पाटन को ज्ञापन सौंपा गया।
गौरतलब हो कि विगत दिनों अमलेश्वर पालिका क्षेत्र मे शासन द्वारा शराब दुकान खोले जाने की जानकारी प्राप्त हुई है जिसके बाद क्षेत्र वासी धरने पर बैठ गए थे। 2 अक्टूबर को धरना स्थल प्रशानिक अधिकारियों द्वारा मौखिक रूप से शराब दुकान नहीं खोले जाने का आश्वाशन दिया गया था जिसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया।
विगत दिनों पाटन विधानसभा क्षेत्र के कुगदा एवं असोगा में शासकीय शराब दुकान खोले जाने पर वहां पर पर विरोध हुआ था जिसके बाद भी दोनों जगहों पर शराब दुकान संचालित है।
आज सौंपे गए ज्ञापन में अमलेश्वर में उक्त शराब दुकान को नही संचालित किये जाने सबंधी निर्णय का लिखित में प्रति शासन द्वारा मांगी गई है। अगर लिखित में आश्वासन नहीं प्रदान किया जाता है तब दिनांक 06.11.2024 से अनिश्चितकालीन धरना एवं प्रदर्शन क्षेत्र वासियों के द्वारा किए जाना सुनिश्चित है। जिसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी पाटन को दी गई।

मौके पर प्रमुख रूप से महेंद्र वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष पाटन ,तरुण बीजौर, संजय यदु अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग पाटन,सुमित चंद्राकर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष,उमेश साहू पूर्व उपाध्यक्ष अमलेशवर , महेंद्र साहू, नीरज सोनी, गोपाल देवांगन,विकास वर्मा, दिनेश वर्मा, राजा चंद्राकर, भागी साहू, चिंतामणि सोनकर, शीतल सोनकर, मोहन सिंगौर,खिलेश्वर चक्रधारी, निर्मला साहू,पुनीत साहू, गिरजानन साहू, नेमप्रकाश भारती,रुपनारयन सोनकर, राजू सोनकर,रवि साहू, भोला वर्मा, वंस चंद्राकर, बिट्टू चंद्राकर, प्रोग्रेस साहू, शिवम यादव, निखिल वर्मा, अविराज वर्मा, रुपेश लहरी,निर्मला साहू कामनी साहू देवकी केवरा प्रमिला दुलारी केकती ममता बिशाखा सुमीत चन्दाकर अ युवा कांग्रेस बसंती पंच बाई द्रोपती ईश्वरी कमला भुनु साहू भागी साहू गिरधर साहू अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *