पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सेवानिवृत सेक्शन आफिसर प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि वि वि के सेवानिवृत कर्मचारियों ने विगत दिनों छतीसगढ़ शासन के द्वारा पांच विधायकों को माननीय कार्य परिषद सदस्य नियुक्त किया है इन विधायकों से मिलने उनके निवास स्थान में जाकर बधाई दिये, इनमें सर्वश्री पुरंदर मिश्रा जी रायपुर उत्तर गुरु खुशवंत साहेब आरंग , मोती लाल साहू रायपुर ग्रामीण, ये तीनों सदस्यगण रायपुर में ही रहतें हैं, इन तीनों से सेवानिवृत कर्मचारीगण मिलकर बधाई देते हुए अपनी समस्याएँ रखते हुए इन्हे शुभकामनाएं दिये l इसके साथ ही दो और सदस्यों को 23 अक्तुबर को होने वाली कार्य परिषद की बैठक के पूर्व मिलकर बधाई देंगे इनमें रोहित साहू राजिम और योगेश्वर राजू सिन्हा हैं l
ज्ञातब्य है कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी वन नेशन वन इलेक्शन की दिशा की ओर काम कर रहे हैं वहीं हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारिओ को 240 दिनों का अर्जित अवकाश नगदीकरन देते आ रहा है , वहीं हमारे प्रदेश की सबसे पुराने पंडित रविशंकर शुक्ल वि वि के द्वारा सेवानिवृत कर्मचारिओ को शासन के आदेश के विपरीत जाकर 01 अप्रेल 2024 से सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारियो को सातवें वेतनमान के आधार पर नगदीकरण का भुगतान किया गया किया है l जबकि ये कर्मचारीगण सातवे वेतन मान लेते हुए सेवानिवृत हुए हैं , फिर भेदभाव क्यों ?
*जबकि इसके पूर्व 31 मार्च 2022 तक सेवानिवृत हुए कर्मचारियो को छठवें वेतनमान के आधारअर्जित अवकाश नगदीकरण दिया गया इसी अंतर की राशि के भुगतान के लिए विगत दो वर्षो से लगातार सेवानिवृत कर्मचारियो केद्वारा वि वि के कुलपति / कुलसचिव से मिलकर यह मांग लगातार किया जा रहा है,,,l*
विदित हो कि रविशंकर शुक्ल वि वि से तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचरिओ के साथ कुछेक कर्मचारियो को छठवें वेतनमान में और कुछेक कर्मचारियो को सातवें वेतन मान के आधार पर अर्जित अवकाश नगदीकरण का भुगतान किया जाना विभिन्नताओ और भेदभाव को दर्शाता है ऐसा वि वि द्वारा किया जाना किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है l जबकि शिक्षक वर्ग के सेवानिवृत होने पर उन्हे सातवें वेतनमान के आधार पर ही अर्जित अवकाश नगदीकरण भुगतान किया जाता है कुलपति और कुलसचिव को 8 अक्तूबर को माननीय कार्य परिषद की बैठक के पंद्रह दिन पूर्व दिया गया था जबकि अब यह 23 अक्तूबर को कार्य परिषद की बैठक होनी है कार्य परिषद सदस्यों पुरंदर मिश्रा और मोती लाल साहू एवं गुरु खुशवंत साहेब आदि को इसी तरह पत्र दिया गया है इन सदस्यों से मिलने के लिए ये प्रतिनिधि मंडल गये थे इन में सर्व श्री राधेश्याम साहू, बी. यस. राजपूत, प्रदीप कुमार मिश्र, राकेश शुक्ला, बसंत अवसर, के के सिंह ठाकुर, विष्णु राम वर्मा, गणेश राम यादव, अलख राम साहू जी रूप चंद साहू , तीर्थ राम यादव आदि थे l सेवानिवृत कर्मचारियो की बातों को कार्य परिषद सदस्यों ने गंभीरता से सुना और 23 अक्तुबर को होने वाली कार्य परिषद की बैठक में इसका निदान किये जाने का आश्वाशन दिया है l