पिछले दो माह से पेंशन देर से मिलने पर वि, वि, के सेवानिवृत शिक्षक ,कर्मचारियों ने जताया विरोध,,

वि, वि, के सेवानिवृत शिक्षक / कर्मचारीयों को पिछले दो माह विलम्ब से पेंशन मिलने से सेवानिवृत कर्मचरिओ ने जताया विरोध , पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सेवानिवृत कर्मचारीगण को आज दशहरा पर्व तक भी पेंशन नहीं मिला है जिससे उन्हें परेशानी से हो रही है दवाई इत्यादि का खर्च कैसे हो इस बात का भी फिक्र है

इस संबंध में सेक्शन आफिसर एवं कर्मचारी संघ के पूर्व सचिव प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि विगत दो माह से लगातार पंद्रह पंद्रह दिनों के विलम्ब से शिक्षकों और कर्मचारियों को पेंशन मिलने से सभी वर्ग के पेंशन भोगी कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इन कर्मचारियों को प्रतिमाह राशन के साथ साथ अपने और अपनी पत्नी की महीने भर की दवाइयों के साथ साथ उन पर आश्रित परिवार के सदस्यो की ब्वस्था कैसे कर रहे है वे ही जानते है। कोई ब्याज में उधार लेकर अपना पेट भर कर घर चला रहा है तो कोई पेंशन मिलने की उम्मीद में उधार पर उधार ले रहा है,,,, ब्याज सहित उधार देने वाला ब्याज और मूलधन नहीं मिलने से उधार देना भी बंद कर दिया है , कर्मचारियों की अपनी नौकरी से सेवानिवृत होते ही घर और समाज में उधार देने से लोग कतराते है । वि, वि, के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की हालत बद से बदतर हो गई है ।

श्री मिश्र ने शासन के जिम्मेदार अधिकारियों से मांग किया है कि वि, वि, के सभी सेवानिवृत कर्मचारियों को नियमित कर्मचारीओ की भांति शासन द्वारा उसी माह वेतन देने का प्रावधान है l ठीक उसी प्रकार शासकीय पेंशन भोगीयो की भाँति वि वि के सेवानिवृत कर्मचारीओ को भी उसी माह की अंतिम तारीख तक पेंशन देने के लिए सम्बन्धित अधिकारियो को दिशा निर्देश देते हुये पेंशन भुगतान सुनिश्चित किया जाये ताकि वि वि का पेंशन भोगी कर्मचारी अपनी सीमित आय से अपना घर चला सके l नियत समय पर पेंशन देने के लिए वार्षिक बजट में प्रावधान करने की ब्वस्था शासन करे ताकी सभी सेवानिवृत कर्मचारी भाई बहन अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए अपने परिवार की जिम्मेदारी का वहन कर सकें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *