सेलूद। समीप के ग्राम ढौर में नवज्योति दुर्गोत्सव समिति द्वारा 25 वें वर्ष शारदीय नवरात्रि में दुर्गा माता की प्रतिमा विराजित की गई है। इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक एवं माता जस गीत का आयोजन किया जा रहा है। 6 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे से छत्तीसगढ़ी लोक रिकार्डिंग सांस्कृतिक संस्था नवा बिहान बरामुंडी अंबागढ़ चौकी द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी एवं अक्टूबर को राजहंस मानस परिवार सोनसाय टोला अंबागढ़ चौकी द्वारा मानस गायन होगा। उक्त जानकारी आयोजन समिति के दानी राम साहू ने दी है।