पाटन में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम एवं बिहान समूह का ब्लॉक स्तरीय खेल का आयोजन हुआ

पाटन। गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन अवसर एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आज जनपद पंचायत पाटन द्वारा विश्राम गृह पाटन के पास स्थित मैदान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम एवं ब्लॉक स्तरीय खेल में कब्बडी,खो खो ,बिल्लस, पिठ्ठूल, लंगड़ी दौड़ रस्सा कसी, मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही ज़िला पंचायत दुर्ग ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ,ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा लोकमनी चंद्राकर ,जनपद पंचायत पाटन उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी,जनपद पंचायत पाटन सभापति दिनेश साहू ,जनपद पंचायत सदस्य सुरेश निषाद ,sdm लवकेश ध्रुव ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश कोठारी ,अतिरिक्त सीईओ श्वेता यादव ,मंडल अध्य्क्ष लोकमनी चंद्राकर ,खेमलाल साहू एवं अन्य शामिल हुए।

उक्त कार्यक्रम में बिहान स्व सहायता समूह की दीदियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एव खेल-कूद में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया…जिसमे सभी क्लस्टर(दरबारमोखली,जामगांव आर,सेलूद,जामगांव एम) की दीदियों के बीच प्रथम एव द्वितीय पुरुस्कार का वितरण कर स्वक्छताग्राहियों को टोपी,साड़ी,एप्रोन,प्रस्सति पत्र मैडल शिल्ड वितरण कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।    

इस अवसर नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले, मेहत्तर वर्मा, राजा शर्मा,हरिशंकर साहू, चंद्रिका साहू,रानी बंछोर,निशा सोनी, होरिलाल देवांगन, वाई. के. दुबे, अनिल तिवारी ,योगेशश्वर महिपाल ,अशफ़ाक़ एहमद,अंकित शर्मा ,  अमित द्विवेदी, समस्त पीटीआई टीचर पाटन,वरुण कुमार साहू ,जीतेश वर्मा,नीलमणि वर्मा ,गीता साहू ,गीतांजलि साहू ,सरिता साहू ,हेमलता सावर्णि और अन्य जनपद के स्टाफ भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *